लूट और मारपीट के आरोपी पकड़ाए

जूटमिल में युवक से मारपीट और लूट: चंद घंटों में चारों बदमाश गिरफ्तार, लूट बाइक-मोबाइल बरामद…लूटपाट करने वालों में दो युवक और दो विधि के साथ संघर्षरत बालक शामिल, लुटेरों को जूटमिल पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

रायगढ़, 12 जून 2025 रायगढ़ शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट और लूट की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो बाल अपचारी भी शामिल हैं। घटना बुधवार दोपहर की है जब सक्ती जिले के डभरा निवासी यशवंत बैरागी और उसका साथी जीत सिदार रायगढ़ के लेबर कॉलोनी में रहने वाले अपने दोस्त के घर आ रहे थे। रास्ता भटकने पर वे जूटमिल दुर्गा चौक की एक गली में चले गए, जहां चार युवकों ने रास्ता रोककर पैसों की मांग की। मना करने पर दोनों से गाली-गलौज कर मारपीट की गई। इसके बाद जीत सिदार को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गये और फिर ट्रांसपोर्ट नगर रोड की ओर ले जाकर सुनसान जगह पर मारपीट करते हुए मोबाइल से 21 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गए। घटना के बाद आरोपी बाइक और जीत सिदार का मोबाइल भी अपने साथ ले गए।पुलिस ने पीड़ित युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया और प्रार्थी यशवंत बैरागी की शिकायत पर थाना जूटमिल में आरोपियों पर अपराध क्रमांक 214/2025 धारा 126(2),119(1),309 (6) 140(2),3 (5) बीएनएस के तहत कायम किया गया । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने तत्काल चार टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। जल्द ही चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इनमें से दो आरोपी बाल अपचारी पाए गए हैं, जबकि दो युवकों की पहचान मनीष निषाद और लक्ष्मीकांत उर्फ चिंटू यादव के रूप में हुई है। मनीष के पास से लूटी गई बाइक और लक्ष्मीकांत के पास से पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। घटना के त्वरित खुलासे में जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक परमानंद पटेल, बंशी रात्रे और थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

  1. मनीष निषाद, पिता सत्यनारायण निषाद, उम्र 18 वर्ष, निवासी झोपड़ीपारा कबीर चौक, थाना जूटमिल, रायगढ़।
  2. लक्ष्मीकांत उर्फ चिंटू यादव, पिता स्व. प्रमोद यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी झोपड़ीपारा कबीर चौक, थाना जूटमिल, रायगढ़।
  3. दो विधि के साथ संघर्षरत बालक
    आरोपियों को लूटपाट, अपहरण और ठगी की इस वारदात पर पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात का जल्द ही खुलासा हो गया।
Latest news
12 तारीख को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, चार हजार से अधिक लोगों के जुटने की आस थाना कापू, चौकी जोबी में कोटवार मीटिंग : चौकी प्रभारी जोबी ने मेधावी छात्राओं, शिक्षकों और कोटवार को... अमलीभौना बाबाधाम रोड पर हुई सड़क दुर्घटना की जांच के लिए पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभ... दलदल सड़क बना जंजाल... बीमार पत्नी को गोद में लेकर चल पड़ा पति अस्पताल मालवाहक में यात्री परिवहन पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 वाहन चालक का काटा गया ₹5000-₹5000 रूपय... रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को दबोचा,भेजा रिमांड पर रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, देर रात अभियान चलाकर "ड्रिंक एंड ड्राइव" करने वाले 31 वाहन चालकों को प... लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक... त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान...प्र...