Uncategorized

भेलवाडीह में जुआ की सूचना पर खरसिया पुलिस ने की रेड, 06 जुआरियों से ₹13,050 जप्त….

भेलवाडीह में जुआ की सूचना पर खरसिया पुलिस ने की रेड, 06 जुआरियों से ₹13,050 जप्त….

ग्राम सोनबसरा में अलग-अलग कार्रवाई में महुआ शराब बिक्री करते 2 व्यक्तियों को खरसिया पुलिस ने पकड़ा, आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई….

10 अप्रैल रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने सभी थाना, चौकी प्रभारियों को लगातार कार्रवाई का निर्देश दिया गया है । इसी कड़ी में खरसिया पुलिस एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षु आईपीएस/थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्री माल के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर मुखबिर लगाकर कार्यवाही की जा रही है । कल 9 अप्रैल को थाना खरसिया और चौकी खरसिया की संयुक्त टीम द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में ग्राम भेलवाडीह खार में जुआ की सूचना पर रेड किया गया जहां कुछ जुआरी पुलिस की घेराबंदी देख भाग गये । पुलिस टीम ने मौके पर 06 जुआरी- 01. चित्रभान पटेल पिता गोपाल प्रसाद उम्र 24 वर्ष सा. सोठी थाना सक्ती जिला सक्ती 02. प्रेमलाल राठिया पिता आनंदराम उम्र 25 वर्ष साकिन मौहापाली थाना खरसिया 03. दुर्गेश्वर यादव पिता गिलासराम उम्र 25 वर्ष साकिन सोठी थाना सक्ती जिला सक्ती 04. लक्ष्मण पटेल पिता बहरतु लाल उम्र 38 वर्ष सा0 भेलवाडीह थाना खरसिया 05. सुरेन्द्र कुमार पटेल पिता भरत लाल उम्र 32 वर्ष साकिन मौहापाली थाना खरसिया 06. सुखदेव पटेल पिता लोकनाथ उम्र 34 वर्ष साकिन मौहापाली थाना खरसिया को 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथों पकडा, जिनके फड एवं पास से *कुल 13,050 रूपये, 52 पत्ती तास, एक प्लास्टिक बोरी जप्त* किया गया है । जुआडियान पर थाना खरसिया में धारा 3 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है । वहीं ग्राम सोनबरसा में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई कर खरसिया पुलिस ने दो आरोपी (1) हीरालाल राठिया पिता दादुलाल राठिया उम्र 55 वर्ष सा0 सोनबरसा थाना खरसिया (2) ईश्वरी प्रसाद राठिया पिता लखन लाल राठिया उम्र 38 वर्ष सा0 सोनबरसा थाना खरसिया को अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा । आरोपी हीराल लाल राठिया से 02 लीटर महुआ शराब किमती 300/- रूपये और बिक्री रकम 110/- रूपये बरामद हुआ है तथा आरोपी ईश्वरी प्रसाद राठिया से 03 लीटर महुआ शराब किमती 300/- रूपये और बिक्री रकम 110/- रूपये की जप्ती की गई है । आरोपियों पर थाना खरसिया में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है । अवैध शराब एवं जुआ रेड कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल एवं उनके हमराह उपनिरीक्षक संजय नाग चौकी प्रभारी खरसिया, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर, हेमंत कश्यप, आरक्षक योगेंद्र सिदार, हेमलाल सिदार, रवि बिंझवार और अशोक कंवर की विशेष भूमिका रही है ।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन