कार्यवाही

घरेलू सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग पर दो प्रतिष्ठानों पर कलेक्टर श्री गोयल ने लगाया 35 हजार का जुर्माना

रायगढ़, 1 अक्टूबर 2024/ घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करते पाए जाने पर दो मामलों मे कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कुल 35 हजार का जुर्माना लगाया है। कलेक्टर श्री गोयल ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को घरेलू सिलेण्डर के व्यवसायिक दुरूपयोग पर लगातार जांच व कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
रायगढ़ के रामनिवास टॉकीज परिसर में स्थित हरिराम मिष्ठान्न भंडार की जांच खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा जांच किया गया। जिसमें यहां घरेलू उपयोग वाला लाल सिलेण्डर (भर्ती 14.2 किलो ग्राम)का उपयोग होटल के चूल्हे में करना पाया गया। इस संबंध में होटल संचालक को नोटिस दिया गया। प्रकरण में संलग्न प्रतिवेदन एवं दस्तावेजों के आधार पर होटल संचालक श्री अमित शर्मा द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक दुरूपयोग किया जाना स्वीकार किया गया। इस मामले में द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन)आदेश 2000 के कंडिका-3 (ग)एवं कंडिका-7.1 (ग)का स्पष्ट उल्लंघन के तहत जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 (1 के अंतर्गत) श्री अमित शर्मा-हरिराम मिष्ठान भंडार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए घरेलू गैस सिलेण्डर को राजसात किया गया।
इसी प्रकार रायगढ़ तहसील के जोरापाली में स्थित एन.एच.-49 ढाबा के खाद्य विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किए जाने पर वहां 3 नग भरा हुआ घरेलू उपयोग वाला लाल सिलेण्डर पाया गया। जिसमें से एक नग भरा सिलेण्डर खाना बनाने वाली भट्ठी में लगा हुआ था। जबकि 4 नग घरेलू सिलेण्डर मौके पर पाया गया। इस मामले में ढाबा संचालक अभय सिंह को नोटिस जारी किया गया। प्रकरण में संलग्न प्रतिवेदन एवं दस्तावेजों के आधार पर एन.एच-49 ढाबा में मिले एक उपयोगरत सहित 3 नग भरे और 4 नग खाली सिलेण्डर के संबंध में कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जाने पर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन)आदेश 2000 के कंडिका-3 (ग)एवं कंडिका-7.1 (ग)का स्पष्ट उल्लंघन के तहत जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 (1 के अंतर्गत) श्री अभय सिंह-संचालक एन.एच.-49 ढाबा पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए सभी घरेलू गैस सिलेण्डर को राजसात किया गया।

Latest news
"ऑपरेशन मुस्कान" में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जुलाई माह में 25 गुम नाबालिगों को किया गया दस्तयाब भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई धरमजयगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की... थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में कोटवारों की बैठक एवं प्रेरणास्पद नागरिकों का सम्मान, पुलिस-पब्ल... संस्कार के सुबोध का स्विटजरलैंड हेतु चयन...ईकोप्रेन्योरशिप पर कैम्प में होंगे शामिल धरमजयगढ़ में कांग्रेस का सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक संपन्न...प्रथम बैठक में छ... खरसिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 5 चोरी की वारदातों का खुलासा, एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन