संविधान दिवस

संविधान दिवस पर पीडी कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

रायगढ़, 26 नवम्बर 2024/ संविधान दिवस के अवसर पर आज शासकीय पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ के विधिक शिक्षा केन्द्र में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ श्री जितेन्द्र कुमार जैन ने शिविर में संविधान के विषय में बताया कि संविधान की प्रस्तावना पूरे संविधान का सार है। आगे उनके द्वारा अन्य विषयों में जैसे टोन्ही प्रताडऩा अधिनियम, भारतीय नागरिक संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, जैसे नये कानून के बारे में बताया गया। न्यायाधीश श्री संतोष कुमार आदित्य के द्वारा संविधान के उद्देशिका पर महत्वपूर्ण रूप से प्रकाश डालते हुए बताया गया कि उदेशिका में संप्रभुत्ता सामाजवाद धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और गणतंत्र शामिल है तथा संविधान का मुख्य उद्देश्य न्याय, स्वतंत्रता, सामानता और बंधुत्व की प्राप्ति करना है।
श्रीमती अंकिता मुदलियार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एक कविता के माध्यम से बताया कि संविधान धर्म, जाति, भाषा, पर भेद भाव नही करता है। यह लोकतंत्र का श्रंृगार है और यही भारत का आधार है। शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को नि:शुल्क विधिक सलाह के विषय में भी बताया गया अन्त में संविधान दिवस के अवसर पर किये गये प्रतियोगिता में हुए विजेता विद्यार्थियों को श्री जितेन्द्र कुमार जैन, श्री संतोष कुमार आदित्य एवं श्रीमती अंकिता मुदलियार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ज्योति सोनी तथा विभागाध्यक्ष प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन