संविधान दिवस

संविधान दिवस पर पीडी कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

रायगढ़, 26 नवम्बर 2024/ संविधान दिवस के अवसर पर आज शासकीय पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ के विधिक शिक्षा केन्द्र में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ श्री जितेन्द्र कुमार जैन ने शिविर में संविधान के विषय में बताया कि संविधान की प्रस्तावना पूरे संविधान का सार है। आगे उनके द्वारा अन्य विषयों में जैसे टोन्ही प्रताडऩा अधिनियम, भारतीय नागरिक संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, जैसे नये कानून के बारे में बताया गया। न्यायाधीश श्री संतोष कुमार आदित्य के द्वारा संविधान के उद्देशिका पर महत्वपूर्ण रूप से प्रकाश डालते हुए बताया गया कि उदेशिका में संप्रभुत्ता सामाजवाद धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और गणतंत्र शामिल है तथा संविधान का मुख्य उद्देश्य न्याय, स्वतंत्रता, सामानता और बंधुत्व की प्राप्ति करना है।
श्रीमती अंकिता मुदलियार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एक कविता के माध्यम से बताया कि संविधान धर्म, जाति, भाषा, पर भेद भाव नही करता है। यह लोकतंत्र का श्रंृगार है और यही भारत का आधार है। शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को नि:शुल्क विधिक सलाह के विषय में भी बताया गया अन्त में संविधान दिवस के अवसर पर किये गये प्रतियोगिता में हुए विजेता विद्यार्थियों को श्री जितेन्द्र कुमार जैन, श्री संतोष कुमार आदित्य एवं श्रीमती अंकिता मुदलियार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ज्योति सोनी तथा विभागाध्यक्ष प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...