भगवान बिरसा मुंडा की जयंती
कलेक्ट्रेट के सृजन सभा कक्ष में होगा जिला स्तरीय आयोजन…भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर 15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस…
राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह होंगे मुख्य अतिथि
रायगढ़, 13 नवंबर 2024/भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती के अवसर पर दिनांक 15 नवंबर 2024 को “जनजातीय गौरव दिवस” के रुप में मनाया जाएगा। कलेक्ट्रेट के सृजन सभाकक्ष में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जमुई बिहार से वर्चुअल रुप से जुड़कर इस समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर जिला रायगढ़ में राज्य सभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि होगें। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सारी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों के लिए विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।