कलेक्टर गोयल की जन दर्शन

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जनदर्शन में सुनी जन सामान्य की समस्याएं,आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण के दिए निर्देश

रायगढ़, 22 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज सृजन सभा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले भर के पहुंचे लोगों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर द्वय श्री रवि राही, श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रायगढ़ मौदाहापारा निवासी मंगल सिंह श्रम विभाग द्वारा संचालित नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत अपनी बेटी को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर पहुंचे। उन्हें बताया कि उनकी बेटी को छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल रायपुर से आर्थिक सहायता राशि हेतु नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत किए जाने का प्रावधान है। जिसके लिए उन्होंने सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली है, लेकिन अब तक उनकी बेटी को उक्त योजना का लाभ नहीं मिला है। कलेक्टर श्री गोयल ने श्रम विभाग को उक्त आवेदक के जांच करने एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार रायगढ़ निवासी श्री रामप्रवेश ईलाज हेतु आर्थिक सहायता एवं बैटरी चलित ट्राइसाइकिल की मांग आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत होती है एवं आर्थिक स्थिति दयनीय है। उन्होंने ईलाज एवं भरण-पोषण हेतु आर्थिक सहायता हेतु निवेदन किया। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने आवेदन के निराकरण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया। बरलिया निवासी श्री पीलाराम पटवारी सीमांकन न करने की शिकायत आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी स्वामित्व की भूमि ग्राम बरलिया में स्थित है, जिसके सीमांकन की सही जानकारी प्राप्त करने उनके द्वारा तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। इसके पश्चात तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी को सीमांकन हेतु आदेशित किया था, लेकिन आज पर्यंत तक सीमांकन का कार्य नहीं किया गया है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने भूमि के सीमांकन करवाने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने आवेदन के निराकरण हेतु तहसीलदार रायगढ़ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
भगवानपुर निवासी ईश्वर साहू अपनी बेटी की ईलाज हेतु आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को कैंसर की बीमारी हो गई है, आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे उसका ईलाज नहीं करवा सकते। उन्होंने अपनी बेटी की ईलाज हेतु आर्थिक सहायता के लिए निवेदन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने आवेदन के निराकरण हेतु सीएमएचओ को निर्देश दिए। विकासखंड तमनार निवासी बबीता निषाद राशन कार्ड में मुखिया का नाम परिवर्तन हेतु आवेदन लेकर में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनके राशन कार्ड में बबीता निषाद के स्थान पर मुखिया का नाम परिवर्तन हो गया है। उन्होंने अपने राशन कार्ड में मुखिया का नाम परिवर्तन करने का निवेदन किया। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने खाद्य विभाग को आवेदन की निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...