राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

यातायात जागरूकता में स्कूली बच्चों का बड़ा कदम: रैली, नाटक और संदेशों से गूंजा रायगढ़

08 जनवरी, रायगढ़ । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत रायगढ़ में आज स्कूली बच्चों ने यातायात जागरूकता का प्रभावशाली संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में यह रैली आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। यातायात रैली थाना यातायात से प्रारंभ हुई और जागरूकता रथ के साथ शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए कमला नेहरू गार्डन में समाप्त हुई। इस दौरान छात्रों ने पोस्टर, नारों और रचनात्मक संदेशों के जरिए जनता को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कमला नेहरू गार्डन में आयोजित समापन कार्यक्रम में यातायात पुलिस ने बच्चों को यातायात नियमों के महत्व के बारे में समझाया और अभिभावकों से इन नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।

नुक्कड़ नाटक और नृत्य से दिया संदेश
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कैडेट्स, विद्या विकास स्कूल और शासकीय सरदार वल्लभ भाई स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और नृत्य प्रस्तुत कर यातायात जागरूकता का संदेश दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया और सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होने का आह्वान किया।
यातायात पुलिस ने जनता से अपील की कि सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, यातायात संकेतों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएं। यह रैली और कार्यक्रम न केवल बच्चों बल्कि आम जनता के लिए भी प्रेरणा का स्रोत साबित हुआ, जिससे रायगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी। जागरूकता माह में आगे भी निरंतर जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेगा।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार