विकास कार्यों का निरीक्षण

कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी पहुंचे बिरहोर बस्ती, कहा मूलभूत सुविधाएं करें तत्काल सुनिश्चित,कलेक्टर  ने धरमजयगढ़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण

रायगढ़, 5 मई 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी आज धरमजयगढ़ के विभिन्न निर्माण कार्यों के साथ ही पूर्ण किए जा चुके कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी छाल-धरमजयगढ़ के निर्माणाधीन सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदारों को निर्देशित किया कि बारिश पूर्व सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए सड़क निर्माण को तीव्र गति के करने के निर्देश दिए। इस दौरान वह धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत जबगा के आश्रित ग्राम बलपेदा स्थित बिरहोर बस्ती के जनमन आवास का अवलोकन किया। मौके पर उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने बिरहोर बस्ती में बाउण्ड्रीवाल, नाली, सीसी रोड, पेयजल जैसे मूलभूत सुविधाएं तत्काल स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बिरहोर बस्ती बरपाली में जनमन योजना के तहत बने रोड का अवलोकन किया। उन्होंने रोड़ मार्किंग कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चतुर्वेदी आदिम जाति बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया एवं सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्राओं के लिए खेल मैदान एवं सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने एवं मेनू में शामिल डाइट चार्ट अनुसार भोजन प्रदाय के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने निर्माणाधीन ओबीसी बालक छात्रवास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को बारिश से पूर्व फस्र्ट फ्लोर के ढ़लाई के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम धरमजयगढ़ श्री धनराज मरकाम, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री गणेश शर्मा, आरईएस सब इंजीनियर श्री रामकृष्ण पटेल, श्री समीर विश्वाल, ईई पीएमजीएसवाय श्री पंकज राठौर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आम बागवानी पहुंचे कलेक्टर, हितग्राही ने कहा शासन की योजना से हुए लाभान्वित
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत गेरसा स्थित आम बागवानी के प्लांटेशन कार्यों को देखने पहुंचे। इस दौरान हितग्राही सिदार सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत एक हेक्टेयर में लगभग 110 नग अच्छे वेरायटी के आम एवं अमरूद के पौधे लगाए गए है। वर्तमान में पौधों के अंतराल में मूंगफल्ली के दो फसल ले चुके है, जिससे अच्छी आमदनी हुई है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कृषक से रासायनिक खाद का कम एवं जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु कहा।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...