हिंदू धर्मांतरण

धर्मांतरण के मामले सामने आते ही दर्द से कराह उठे भूपेश बघेल – अरुण धर दीवान…आजादी के बाद से कांग्रेस के संरक्षण की कोख में पलता रहा धर्मांतरण

धर्मांतरण को लेकर भूपेश बघेल के ट्वीट पर दिया भाजपा महामंत्रियों ने दिया करारा जवाब

धर्मांतरण के लिए कांग्रेस ढाल बनकर खड़ी रही

रायगढ़ । धर्मांतरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के वीडियो को लेकर किए गए ट्वीट पर महामंत्री अरुण धर दीवान ने पलट वार करते हुए कहा इस मुद्दे में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल विरोध में सीना ठोककर खड़े नजर आ रहे वही कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल धर्मांतरण को लेकर बचाव पक्ष के वकील की भूमिका में नजर आ रहे है। धर्मांतरण के मामले सामने आते ही भूपेश बघेल का दर्द बाहर आ गया। सरकार रहते भूपेश बघेल केवल सबूत लाने की बात कहते रहे जबकि नाक के नीचे खुलेआम धर्मांतरण होता रहा। कांग्रेस की सत्ता के दौरान धर्मांतरण को लेकर हिंदूवादी संगठनों की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास किया गया। भूपेश बघेल की सत्ता के दौरान एक भी मामले धर्मांतरण के आमने नहीं आए क्योंकि सत्ताधारियों का हाथ धर्मांतरण करने वालों के साथ रहा। भाजपा की सत्ता आते ही धर्मांतरण के मामले सामने आने लगे । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के प्रयासों को साहसिक बताते हुए अरुण धर दीवान ने कहा धर्मांतरण को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा धर्मांतरण में शामिल लोगों नहीं बख्शा जाएगा इससे कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों उठ रहा। धर्मांतरण को लेकर भाजपा का यह पक्ष स्पष्ट है कि इसमें शामिल दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की इस चेतावनी से धर्मांतरण में शामिल कांग्रेस भयभीत हो गई है। भाजपा महामंत्री अरुण धर दीवान ने कहा कांग्रेस हिंदुत्व को कमजोर करने के हर काम में भागीदार है ।

Latest news
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: 15 अगस्त तक गांवों में चलेगा विशेष अभियान...ग्राम पंचायतों में तिरंगा ... वन विभाग की पहल: गांवों में स्थापित होंगे हाथी मितान और हाथी वार्ता केंद्र...हाथियों की गतिविधियों क... गुमशुदा महिला और उसके मासूम बच्चे को कोतवाली पुलिस ने मिलाया, संवेदनशील कार्यवाही से टली अनहोनी जन्मदिन पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए 'बाबूजी’...जिंदल स्टील में धूमधाम से मनाया गया फाउंडर्स डे...सुब... बोतल्दा में सड़क किनारे घूम रहे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट...कलेक्टर के निर्देश पर... अडानी कंपनी के गुर्गों द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी की रायगढ़ प्रेस क्लब ने की निंदा...पत्रकारों के स... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान: जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की सघन जाँच जारी....7 प्रतिष्ठानों से 12 ख... राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पुल क्षतिग्रस्त, 45 दिन तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित...बिलासपुर-रायगढ़-ओडिशा... "यशस्वी 4.0" में 5,000 से अधिक महिलाओं को शिक्षा व कौशल विकास में सहयोग करेगा जिन्दल फाउंडेशन...छत्त... प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: छह महीनों में 30 हजार रुपये तक की बिजली बिल में सीधी बचत, आत्मनिर्भरता क...