नियुक्ति आदेश
महिला सशक्तिकरण केन्द्र के संचालन हेतु संविदा स्वीकृत पदों की नियुक्ति आदेश जारी

रायगढ़, 28 अक्टूबर 2024/ महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़ द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र के संचालन हेतु संविदा पर 08 पदों हेतु पूर्व में आवेदन मंगाए गए थे। जिसमें जिला मिशन समन्वयक (अनारक्षित-01 पद), जेण्डर विशेषज्ञ (अनारक्षित 01 पद), वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ (अनारक्षित 01 पद), कार्यालय सहायक (अनारक्षित-01 पद) एवं मल्टी टास्क स्टाफ (अनारक्षित-01 पद) की नियुक्ति आदेश जारी कर संबंधित अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से नियुक्ति आदेश प्रेषित कर 10 दिवस के अन्दर कार्य पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।