महापल्ली में सोल्लास सम्पन्न हुआ रथयात्रा, भगवान पहुंचे गुंडिचा मंदिर

महापल्ली में सोल्लास सम्पन्न हुआ रथयात्रा ,भगवान पहुंचे गुंडिचा मंदिर
रायगढ़। आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को ग्राम महापल्ली में श्री जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ ,भाई भलभद्र और बहन सुभद्रा जी के विग्रह का विधिवत पूजन अर्चन कर जातरा नृत्य के साथ रथारूढ़ किया गया । प्रमोद गुप्ता ग्राम गौंटिया द्वारा छेरा पहरा किया गया । भक्तों ने भगवान के दर्शन किये । वही नवजात छोटे बच्चों को भी रथ छुआ करा कर भगवान के दर्शन कराया गया । ग्राम महापल्ली के बजरंग मोहल्ला के जातरा मंडली द्वारा सुमधुर जातरा नृत्य कर भगवान की स्तुति की ।इस अवसर पर मेला भी लगा जहां बच्चों ने लुफ्त उठाया।देर शाम रथारूढ़ भगवान को गुंडिचा मौसी के घर लाया गया ।जहां 8 दिन रहने के बाद दशमी तिथि को रथयात्रा निकाली जाएगी और भगवान जगन्नाथ अपने भाई भलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ वापस श्री मंदिर पहुँचेंगे।



