Uncategorized

सखी वन स्टॉप की समझाइश पर खुशी पूर्वक रहने लगे पति पत्नी साथ साथ

सखी वन स्टॉप की समझाईश पर खुशी पूर्वक रहने लगे पति-पत्नी साथ-साथ

पीडि़त महिलाएं सखी सेंटर में स्वयं आकर या संपर्क नंबर 83493-66345 पर कॉल कर एवं महिला हेल्प लाईन नंबर (181)के माध्यम से अपनी शिकायत बेझिझक करा सकती है दर्ज

रायगढ़, 6 सितम्बर 2023/ सखी वन स्टॉप सेंटर महिला एवं बाल विकास रायगढ़ में एक ऐसा मामला संज्ञान में आया था जिसमें पत्नी अपने पति से अलग रहकर आपने मायके में रह रही थी। लेकिन आज सखी व स्टॉप सेंटर की समझाईश पर दोनों साथ-साथ रह रहे है।
ज्ञात हो कि एक महिला जिसकी शादी वर्ष 2015 में सामाजिक रीति-रिवाज से संपन्न हुयी थी। आज उनका एक छोटा पुत्र भी है। पति शराब सेवन करते हुए पत्नी को हमेशा मारपीट करता था। जिसकी वजह से पत्नी अपनी मायके में रह रही थी। मायके पक्ष द्वारा कई बार महिला के पति को समझाते हुए अपनी बेटी को उसके साथ खुशी पूर्वक रहने हेतु भेजे, लेकिन पति में कोई सुधार नहीं आया। जिसकी वजह से महिला एक बार आत्महत्या करने की भी कोशित की और 5 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही। इस दौरान जिला अस्पताल से महिला को सखी वन सेंटर के बारे में जानकारी मिली तो महिला ने वहां पहुंचकर अपनी आपबीती बतायी। जिस पर सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा उनके पति को बुलाया गया और उसे समझाईश दी गई। इस बीच दोनों पक्षों की लगभग 4 बार काऊंसिलिंग भी करायी गई। तत्पश्चात पति में काफी सुधार आया और वह शराब का सेवन भी नहीं कर रहा है। वर्तमान में दोनों पक्ष खुशी-खुशी अपने घर में साथ-साथ जीवन-यापन कर रहे है। महिला द्वारा सखी का आभार प्रकट किया गया। महिला के लिखित आवेदन पर 6 माह तक सखी वन स्टॉप सेंटर रायगढ़ में नियमित विधिवत कार्यवाही उपरांत प्ररकण को नस्तीबद्ध किया गया है।
सभी वर्ग की महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सहायता एक साथ उपलब्ध कराने के लिए सखी सेंटर का संचालन शुरू किया गया है। यह सेंटर पीडि़त महिलाओं के लिए बड़ा सहारा बन रहा है। ऐसे पीडि़त महिलाएं सखी सेंटर में स्वयं आकर या संपर्क नंबर 83493-66345 पर कॉल कर एवं महिला हेल्प लाईन नंबर (181)के माध्यम से अपनी शिकायत बेझिझक दर्ज करा सकती है। यहां चिकित्सा, पुलिस सहायता, विधिक सहायता, परामर्श सहायता एवं आश्रम की सहायता उपलब्ध है।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन