समझौता

सामुदायिक विकास कार्यों के लिए जिला कलेक्टर सक्ती और एनटीपीसी लारा के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर


रायगढ़। छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित सक्ती जिला में सामुदायिक विकास के लिए, जिला कलेक्टर, सक्ती और एनटीपीसी लारा के मध्य दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। समझौते पर श्री अमृत विकास टोपनो, आईएएस, जिला कलेक्टर (सक्ती) और श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) ने श्री जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। जिला कलेक्टर, द्वारा सक्ती जिले में सामुदायिक विकास के लिए एनटीपीसी लारा की पहल की सराहना की।
इस समझौते के तहत एनटीपीसी लारा ग्रामीण विकास/स्वच्छता क्षेत्र में (जल जीवन मिशन) के तहत आईओटी आधारित जल रखरखाव प्रणाली के विकास और स्टेनलेस-स्टील वाटर टैंक, आरओ आधारित जल उपचार प्रणाली की स्थापना और सक्ती जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहे पानी की पाइपलाइन के बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए 508.30 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। यह कार्य 03 वर्षों की अवधि में पूरा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी लारा छत्तीसगढ़ का एक विकासशील विद्युत स्टेशन है, जिसकी उत्पादन क्षमता 1600 मेगावाट है। स्टेशन 1600 मेगावाट क्षमता की 02 और इकाइयों की स्थापना निर्माणाधीन है। यह स्टेशन छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उत्पादित बिजली का 50 प्रतिशत हिस्सा छत्तीसगढ़ को दिया जा रहा है और शेष पश्चिमी भारतीय राज्यों को आपूर्ति की जा रही है।

Latest news
कापू में तहसील कार्यालय के नवीन भवन का वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण...7.96 करोड़ लागत से... लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक...