Uncategorized

वेस्ट टायर से तैयार हो रहा बेस्ट फिजिकल एक्टिविटी मटेरियल

बच्चों के शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे बेकार हो चुके टायर

वेस्ट टायर से तैयार हो रहा बेस्ट फिजिकल एक्टिविटी मटेरियल

रंग बिरंगी टायरों से स्कूल परिसर में बन रहा बाल उद्यान

कलेक्टर सिन्हा के निर्देशन पर जिला पंचायत सीईओ की विशेष पहल

रायगढ़। भारी वाहनों में लगे पहिए जो मालवाहक वाहनों को गति देने का कार्य करते है, लेकिन जैसे ही वो खराब होते हैं तो अमूमन यहां-वहां पड़े रहते है, बिल्कुल अनुपयोगी की तरह। लेकिन जिला पंचायत के नवाचार के फलस्वरूप अब ये खराब टायर स्कूलों की सुंदरता बढ़ाने के साथ बच्चों की शारीरिक विकास को भी गति देने का कार्य करेगी।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्दर यादव के मार्गदर्शन में विकासखंड रायगढ़ के ग्राम पंचायत नौरंगपुर के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में इन खराब टायरों को विभिन्न रंगों से रंग-रोगन कर बेहतरीन मनोरंजक शारीरिक गतिविधि सामग्री के रूप में बदल कर सुंदर बाल उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है। इस उद्यान के निर्माण में जहां बेकार हो चुके टायरों का सदुपयोग किया जा रहा है, वहीं यह रंग-बिरंगी टायर बच्चों को खेलने के लिए भी आकर्षित करने वाले है। इससे बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में भी सहायक होगी। इस कार्य में ग्रामीणों के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है, जिससे यह बाल उद्यान न्यूनतम लागत में बन रहा है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने बच्चों के शारीरिक विकास के लिए प्रगतिरत कार्य की सराहना करते हुए अन्य जनपदों के स्कूलों में भी बनाने के निर्देश दिए है। जिससे बच्चे मोबाइल, टीवी से दूरी बना कर खेल मैदान तक पहुंच सके।
इस कार्य में एपीओ जिला पंचायत श्री राजेश साहू, सब इंजीनियर श्री रविकांत थवाईत, श्री धर्मेन्द्र साव एवं स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है, जिससे सामग्री संकलन के साथ कार्य आसान हो रहा है।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन