Uncategorized

कांग्रेस शासन में महिलाएं उन्नति की ओर अग्रसर – श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक

कांग्रेस शासन में महिलाए उन्नति की और अग्रसर- श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक


ग्राम कोतरलिया में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील


रायगढ़। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हमेशा ही योजनाओं के माध्यम महिलाओ को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।चाहे वह गोठानो के माध्यम से रोजगार दिलाने का कार्य हो या फिर महिला स्व सहयता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य हो।उक्त बाते श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक द्वारा ग्राम कोतरलिया में आयोजित जनसंपर्क अभियान के दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस सरकार का रुख उद्देश्य महिलाओ को स्वरोजगार के माध्यम से आगे बढ़ाना है।श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने आगे बताया कि कांग्रेस द्वारा बीते 5 वर्षो में गांव,गरीब,किसान,युवा,बुजुर्ग, व महिलाओ सहित हर वर्ग के लिए कार्य किया गया है।किसानों का ध्यान रखते हुए जहा धान की कीमत में वृद्धि की गई।वही युवाओं को आगे बढ़ाने युवा मितान क्लब,बेरोजगारी भत्ता जैसी योजनाएं संचालित की जा रही है।इसके अलावा बुजुर्गो का ध्यान रखते हुए वृद्धा पेंशन में भी वृद्धि की गई।
मिलनसारिता के लोग हुए कायल
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक जहा अपनी सक्रियता, कुशल कार्यप्रणाली एवम अपनी व्यवहारिक छबी के लिए आमजन के मध्य जाने जाते है।वही उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक में भी उनकी परछाई देखने को मिली।जो न केवल जनसंपर्क के दौरान ग्राम की सभी महिलाओ से बड़ी आत्मीयता के साथ मिली। बल्कि उनकी बातो को भी गंभीरता के साथ सुनते हुए उनके निवारण के लिए आश्वस्त किया गया।वही इस अवसर पर श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक द्वारा महिलाओ के आग्रह पर उनके साथ बैठकर बड़ी सादगी के साथ दोपहर भोज का भी आनंद उठाया गया।श्रीमती नायक की इस सादगी की ग्रामीणजनो द्वारा जमकर सराहना करते हुए कांग्रेस को अपने क्षेत्र में पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने आश्वत किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से रिंकी पांडे,संजुक्ता सिंह,हरिमती राठिया,गंगाधर राठिया, बासु प्रधान,रवि गुप्ता,नारायण पटेल,देवानंद प्रधान,नारायण प्रधान,पीताम्बर प्रधान,निर्मला प्रधान,अनिता प्रधान,शकुंतला सहित भारी संख्या में ग्रामीणजनो एवम गणमान्य नागरिकों को उपस्थिति रही।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन