Uncategorized

आपस में लड़ते मरते रहना कांग्रेस की पुरातन संस्कृति – जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल

आपस में लड़ते मरते रहना कांग्रेस की पुरातन संस्कृति :- जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल

दीवारों पर लिखे वरिष्ठ नेताओं का नाम मिटा स्थानीय नेताओं का नाम लिखे जाने पर जिला भाजपा अध्यक्ष की प्रतिक्रिया

रायगढ़ । राहुल गांधी के आगमन को लेकर श्रेय लूटने के चक्कर में कांग्रेसी आपस में ही लड़ झगड़ रहे है। कांग्रेस की ओछी संस्कृति पर सवाल उठाते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने जारी बयान में कहा कांग्रेस आज भी व्यक्ति पूजा की मानसिकता से ऊपर नही उठ पाई है। राहुल गांधी के सामने अपने अपने नंबर बढ़ाने के चक्कर में स्थानीय नेताओं में होड़ मची हुई है । विगत दिनों स्थानीय विधायक को वीआईपी प्रवेश द्वार में धरने में बैठना पड़ा वही दिवालो पर पराजित मुख्यमंत्री का नाम काटकर स्थानीय पूर्व मंत्री का नाम लिखना कांग्रेस की कुत्सित मानसिकता का परिचायक है।जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं बचा इसलिए बार बार राहुल को लांच करने के लिए विवश है। सभा में भीड़ नही जुटने की वजह से कांग्रेसी एक दूसरे के ऊपर दोषारोपण कर रहे है। पूर्व विधायक का धरने पर बैठना तो कभी दीवारों में लिखे बड़े नेताओ के नामो को मिटाकर खुद का नाम लिखना एक दूसरे को नीचा दिखा कर मिडिया की सुर्खियां बटोरना ताकि राहुल की सभा की नाकामियों को छिपाया जा सके। मोदी जी की जाति को लेकर राहुल द्वारा उठाए गए सवाल पर उमेश अग्रवाल ने कहा राहुल के इस बात से यह साबित हो गया कि मोदी सबसे काबिल एवम योग्य नेता है मोदी की काबलियत को राहुल ने भी स्वीकार किया है।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन