केआई टी का शासकीय करण ही एक मात्र स्थायी समाधान

“के आई टी “का शासकीय करण ही एक मात्र स्थायी समाधान।
तमाम विकास की योजनाओं का हम क्या करेंगे जब जीवन ही नहीं बचेगा। जन जीवन बचाओ रायगढ़ को प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ हेतु पोस्ट कार्ड अभियान
राष्ट्रीयकृत बैंकों में एडहॉक अस्थाई क्लास फोर (चपरासी, सफाई कर्मी)को समान काम समान वेतन या न्यूनतम मजदूरी कलेक्ट्रेट रेट पर भुगतान करें।
रायगढ़ ।गत दिवस ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ की बैठक अभियंता भवन में संपन्न हुई।सर्वप्रथम साथी शेख कलीमुल्ला ने इंकलाबी नारों के साथ सभी साथियों का गर्म जोशी से स्वागत किया।बैठक की शुरुआत ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के अध्यक्ष साथी गणेश कछवाहा की अध्यक्षता में शुरू हुई जिसमें देश व राज्य की सामाजिक ,आर्थिक एवं राजनैतिक परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया गया ।साथ ही संगठनिक विषयों पर चर्चा की गई।
बढ़ती बेरोजगारी,मंहगाई,भुखमरी,विदेशी कर्ज़े का बढ़ता बोझ,मुद्रास्फीति,किसानों,बेरोजगार युवाओं महिलाओं की बढ़ती आत्म हत्या,शिक्षा और चिकित्सा का बाजारी करण, सामाजिक सद्भाव ,धार्मिक राजनैतिक करण ,संविधान और लोकतंत्र पर हो रहे हमले आदि मुद्दों पर गहन चिंता व्यक्त की गई।
ट्रेड यूनियन काउंसिल ने के आई टी शिक्षण संस्थान को बचाने और खतरनाक स्तर को पर करते जानलेवा बढ़ते प्रदूषण को बड़ी गंभीरता से लिया है।ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष गणेश कछवाहा ने बताया कि ” के आई टी राज्य की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक थी। गरीब सर्वहारा वर्ग के बच्चे भी उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त देश विदेश में नाम रौशन कर रहे हैं।लेकिन सरकार की गलत प्रक्रियाओं व नीतियों के कारण अभी लगभग 21 माह से स्टाफ को वेतन नहीं मिल रहा है,तथा ” के आई टी” का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है।जो छत्तीसगढ़ राज्य के लिए विशेष कर बिलासपुर संभाग के रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर आदि क्षेत्रों के गरीब आदिवासियों छात्रों के लिए भारी नुकसान देह है यह राज्य की भारी क्षति है।इसलिए सरकार को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल संज्ञान लेकर “के आई टी”की समस्या का समाधान करना चाहिए। “
श्री कछवाहा ने आगे बताया कि- राज्य व गरीब आदिवासी छात्रों के हित में “के आई टी “का शासकीय करण ही स्थायी समाधान होगा।
बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के साथी प्रमोद सराफ ने बताया की राष्ट्रीयकृत बैंक में क्लास फोर (चपरासी, सफाई कर्मी) आदि के कैडर में एडहॉक अस्थाई नियुक्ति कर उनसे कार्य पूरे आठ घंटे से भी ज्यादा लिया जाता है लेकिन वेतन संविधान में प्राप्त समान काम समान वेतन या न्यूनतम मजदूरी कलेक्ट्रेट रेट पर न देकर बहुत कम राशि देकर उनका शोषण किया जा रहा है। राष्ट्रीयकृतसंस्थाओं में संविधान और कानून का उल्लंघन काफी गंभीर है। ट्रेड यूनियन काउंसिल ने इसे मुद्दे को रेखांकित किया और बड़ी गंभीरता से लिया है। संबंधित बैंकों से आग्रह किया है कि कम से कम न्यूनतम मजदूरी कलेक्ट्रेट रेट पर भुगतान करें। नहीं तो जबरदस्त आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की होगी।
बैठक में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया गया । जहां हसदेव अरण्य को बचाने के लिए सरकार को आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई वहीं रायगढ़ जिले में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को पार करने पर चिंता व्यक्त की गई।सम्पूर्ण जैव जगत खतरे में पड़ गया है।ट्रेड यूनियन काउंसिल का मानना है कि “तमाम विकास की योजनाओं का हम क्या करेंगे जब जीवन ही नहीं बचेगा।जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा ने जनजीवन बचाओ रायगढ़ को प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ हेतु पोस्ट कार्ड अभियान चलाया है।ट्रेड यूनियन काउंसिल ने इसका पूर्ण समर्थन किया है। तमाम संगठन के साथी अपने अपने संस्थानों में अधिक से अधिक पोस्ट कार्ड लिखकर माननीय मुख्यमंत्री और माननीय पर्यावरण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को प्रेषित करेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा के साथी मदन पटेल ने किसानों के लंबे जन आंदोलन को याद करते हुए कहा की किसानों के ‘ एम एस पी ‘ की मांग का समर्थन करते हुए हैं उनके आगामी आंदोलन को समर्थन करना चाहिए। जीवन बीमा कर्मचारी संघ और ट्रेड यूनियन काउंसिल के सचिव श्याम जयसवाल ने बताया कि “प्रतिवर्ष की तरह 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती मनाई जाएगी।अतः सभी साथी प्रातः 10.00 बजे एल आई सी ऑफिस सत्तीगुड़ी चौक पहुंचे वहां नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सुभाष चौक तक पदयात्रा कर सुभाष चौक पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। सभी साथियों की सक्रिय सहभागिता की अपील की।
अंत में सांगठनिक मुद्दे पर विमर्श किया गया। ट्रेड यूनियन काउंसिल को और अधिक से अधिक मजबूत बनाने हेतु जो संगठन या साथी शामिल नहीं हो पाए हैं उन्हें जोड़ने और शामिल करने हेतु आग्रह किया जाएगा। संघर्ष के साथ साथ चिंतन और शिक्षा भी जरूरी है अतः सतत बैठके और समय समय पर ट्रेड यूनियन क्लास की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
बैठक में ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष गणेश कछवाहा,उपाध्यक्ष कलीमुल्ला,सचिव श्याम जयसवाल, बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के साथी प्रमोद सराफ,आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष अनिता नायक,गोमती डनसेना, वेदप्रकाश अजगले महामंत्री छ ग शासकीय कर्मचारी संघ,विष्णु यादव , नकुल प्रसाद सोन,लघु वेतन कर्मचारी संघ,संजीव सेठी कार्यकारीअध्यक्ष छ ग कर्मचारी संघ,संजय कुमार मिरानिया,राकेश पटेल,अजय पटेल, प्रकाश कुमार सेन ‘ के आई टी ‘ स्टाफ एसोसिएशन,गोपाल नायक छ ग पेंशनर्स संघ,राजकुमार राज कार्यकारीअध्यक्ष छ ग तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,मदन पटेल संयुक्त किसान मोर्चा,लंबोदर साव छ ग किसान सभा, एम एल सहनी बी एस एन एल पेंशनर्स,प्रवीण तंबोली सचिव एल आई सी कर्मचारी संघ,सुनील मेघमाला एल आई सी कर्मचारी संघ इत्यादि साथियों की सक्रिय सहभागिता रही।