अवैध शराब पर कार्यवाही

रायगढ़ में अवैध शराब पर जूटमिल पुलिस की कार्रवाई जारी : 168 पाव अग्रेजी, देशी शराब के साथ अवैध शराब विक्रेता गिरफ्तार

05 सिंतबर, रायगढ़ । रायगढ़ में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई में जूटमिल पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं सीएसपी आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में मुखबिरों की मदद से अवैध शराब की बिक्री पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को सूचना मिली कि राजीव गांधी नगर भजनडीपा निवासी रोशन लाल लहरे अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी और देशी शराब छिपाकर रखे हुए है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी और रोशन लाल लहरे से पूछताछ की। आरोपी ने अवैध शराब रखने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसके कब्जे से 144 पाव अंग्रेजी गोवा और 24 पाव देसी प्लेन, कुल कीमत 20,880 रुपये की शराब (30.240 लीटर) जब्त की गई। आरोपी रोशन लाल लहरे (36 वर्ष) निवासी मिट्ठुमुड़ा, भजनडीपा, राजीव गांधी नगर, थाना जूटमिल, को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34(2), 59 (क) के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, और आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ व शशिभूषण साहू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Latest news
दलदल सड़क बना जंजाल... बीमार पत्नी को गोद में लेकर चल पड़ा पति अस्पताल मालवाहक में यात्री परिवहन पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 वाहन चालक का काटा गया ₹5000-₹5000 रूपय... रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को दबोचा,भेजा रिमांड पर रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, देर रात अभियान चलाकर "ड्रिंक एंड ड्राइव" करने वाले 31 वाहन चालकों को प... लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक... त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान...प्र... ग्राम कांटाझरिया के आश्रित पारा मोहल्ला सिंघनपुर में सर्वेक्षण के लिए अपर कलेक्टर सर्वेक्षण अधिकारी ... 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित आजादी दिलाने वाले सेनानियों का पुण्य स्मरण कराएगी तिरंगा यात्रा...जिला भाजपा में तिरंगा यात्रा को ले...