Uncategorized

बाइक चोरी और टॉवर से एंगल चोरी मामले में तमनार पुलिस की कार्यवाही ,3 आरोपी धरे गए

बाइक चोरी और टावर से एंगल चोरी मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार, तमनार पुलिस की कार्यवाही….

रायगढ । तमनार पुलिस द्वारा 11 जून को लैलूंगा रोड पर ग्राम हिझंर पुलिया के पास चोरी हुई सोल्ड एचएफ मोटर सायकल मामले में मुखबिर सूचना पर आज 03 युवकों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ कर आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी सोल्ड एचएफ डीलक्स कीमत करीब ₹40000 का बरामद किया गया है । बाइक चोरी की रिपोर्ट कल थाना तमनार में यादराम यादव निवासी ग्राम केकरा झरिया थाना लैलूंगा द्वारा दर्ज कराया गया था । रिपोर्टकर्ता द्वारा 11 जून को तमनार से लैलूंगा जाते समय ग्राम हिझंर पुलिया के पास बाइक खड़ी कर दिशा मैदान के लिये गया था । उसी दरम्यान उसकी बाइक कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । मामले में तमनार पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज कर माल मुलजिम की पतासाजी की जा रही थी । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज के सक्रिय सूचना तंत्र पर आज तमनार पुलिस द्वारा तीन संदेही नीलमणी यादव , संजय यादव और राम सिदार को हिरासत में लिया गया जिनसे चोरी की जब्ती की गई है । आरोपियों से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ पर करीब 3 महीने पहले ग्राम गोढी में बिजली टावर से लोहे का एंगल चोरी करना बताये हैं । आरोपियों के मेमोरेंडम पर कुल 11 नग लोहे का एंगल और चोरी में प्रयुक्त लोहे का पाना की जब्ती गई है । लाईन टावर से लोहा चोरी के संबंध में दिनांक 11 मार्च 2023 को थाना तमनार में छ0रा0वि0पारे0कं0 मर्यादित रायगढ के लाईन परिचारक सुरेन्द्र कुमार कश्यप द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी का अपराध दर्ज किया गया था । *तीनों आरोपी (1) नीलमणी यादव पिता रिझूराम यादव उम्र 19 साल ग्राम हिझंर थाना तमनार (2) संजय यादव पिता चैतराम यादव उम्र 25 साल निवासी बादपाली थाना चक्रधरनगर (3) राम सिदार पिता हीरालाल सिदार उम्र 23 साल निवासी बासनपाली थाना तमनार* दोनों ही मामलों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशन एसपी श्री संजय महादेवा व एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर माल मुलजिम पतासाजी में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार कुर्रे, आरक्षक नंदू पैकरा, भूपेश राठिया की अहम भूमिका रही है ।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन