Uncategorized

मुख्यमंत्री बनने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर साय जी का भव्य स्वागत: सुनील रामदास

मुख्यमंत्री बनने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर साय जी का भव्य स्वागत : सुनील रामदास

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के 27 दिसंबर को रायगढ़ नगर में प्रथम आगमन पर एक भव्य स्वागत की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर, श्री राममंदिर रायपुर के उपाध्यक्ष एवं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन, सुनील रामदास ने जनता से इस स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि यह रायगढ़ अंचल और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक गर्व का क्षण है कि विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री बने हैं और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी जी कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन हुए हैं। इस समारोह में गांधी प्रतीमा चौक में इन दोनों नेताओं का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

इस स्वागत समारोह का आयोजन एक उत्साह और विश्वास के वातावरण को दर्शाता है, जो इन नेताओं के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकसित हो रहा है। राज्य भर में इस बदलाव के साथ एक नई उम्मीद और विकास की नई दिशाओं की ओर बढ़ने का आशान्वित वातावरण बना है।

सुनील रामदास ने इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों से इस स्वागत समारोह में शामिल होने की अपील की है, जिससे कि इस ऐतिहासिक क्षण में उनकी उपस्थिति से एक उत्साहजनक माहौल बने। यह समारोह न केवल इन नेताओं के सम्मान का प्रतीक होगा, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के विकास और प्रगति की दिशा में एक नई शुरुआत का संकेत भी होगा।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार