रायगढ़

आयुष विभाग की सियान जतन योजना का जनमानस को मिल रहा भरपूर लाभ

रायगढ़। कलेक्टर रायगढ़  कार्तिकेय गोयल जी के निर्देशानुसार अंचल के वृद्धजनों के स्वास्थ्य स्तर की नियमित निगरानी एवं इलाज के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ मीरा भगत के दिशानिर्देश में रायगढ़ के बोईरदादर स्थित असीम कृपा आश्रम में सियान जतन कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धजनों के लिए प्रति गुरुवार की तरह निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया गयाडॉ प्रशांत सक्सेना ने बताया कि कलेक्टर सर के स्वास्थ्य संबंधी विशेष सतर्कता रखने के निर्देश के बाद आयुष संचालनालय की बुजुर्गों के लिए खास योजना सियान जतन कार्यक्रम का संचालन जिला आयुर्वेद अधिकारी के दिशानिर्देश में पूरे जिले के हर अस्पताल के साथ साथ विभिन्न वृद्द्जनों की संस्थाओं में प्रति गुरुवार आयोजित किया जाता है ,इसके अंतर्गत प्रति गुरुवार हर बुजुर्ग की नियमित जाँच,स्वास्थ्य जागरूकता एवं निःशुल्क आयुर्वेद दवाएँ दी जाती है एवं आवश्यकता होने पर समय रहते उन्हें उच्च संस्थाओं में इलाज हेतु भेजा जाता है।
इस कार्यक्रम के नियमित संचालन से जहाँ एक तरह बुजुर्गों की समस्याओं को समय रहते पहचान करते हुए उसका निवारण किया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर ऋतुचर्या और दिनचर्या और योगाभ्यास की जानकारी के माध्यम से उनको स्वस्थ रहने के उपाय भी बताए जाएंगे।मालती सेन ने कहा कि
“आयुर्वेद विभाग से लगाये जा रहे इस शिविर से मुझे बहुत ज्यादा फायदा मिला है जहाँ एक तरफ मेरी हाँथ पैर की कमजोरी दूर हो रही है वहीं मेरी आँखें जिनमे बहुत ज्यादा तकलीफ थी आयुर्वेद दवाओं से बहुत अच्छी हो चुकी हैं जिसके लिए मैं डॉ साहब का बहुत धन्यवाद करती हूँ।”

डॉ प्रशांत सक्सेना ने बताया कि सियान जतन योजना आयुष विभाग की बहुत अच्छी योजना है इससे हम बुजुर्गों में होने वाली सामान्य बीमारियों का इलाज तो करते ही हैं साथ ही नियमित स्क्रीनिंग के कारण किसी गंभीर परिस्थितियों के आने से पहले अगर मरीज के रोगों को पहचान कर उन्हें उच्च संस्थाओं में समय रहते रेफर करके उनको स्वास्थ्य लाभ दिया जा सकेगा।अंचल के सभी वृद्द्जनो को सियान जतन का लाभ जरूर लेना चाहिए।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...