Uncategorized

एनटीपीसी लारा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

एनटीपीसी लारा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

रायगढ़। एनटीपीसी लारा में आज 21 जून 2023 को योग को दिनचर्या में सामील करते हुए “वसूधैव कुटुम्बकम के लिए योग” उक्ति को चरितार्थ करने के लिए योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक दिवाकर कौशिक एवं प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सीमा कौशिक की सक्रिय सहभागिता से समूह योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर अनुभवी योग गुरु स्वामी धर्मानंद सरस्वती जी के प्रत्यक्ष तत्वाधान में उपस्थित लोगों ने योग के विभिन्न आशन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। योगा दिवस को ध्यान में रखते हुए, कर्मचारी तथा सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों के अभ्यास के लिए जून माह के प्रारम्भ से बिहार के योगा स्कूल के प्राध्यापक द्वारा प्रत्यह कर्मचारियों एवं उनकी परिजनों को योगाभ्यास कराया जा रहा है।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक महोदय दिवाकर कौशिक द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए सभी को अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित करना चाहिए। यह भारतीय पारंपरिक कला शरीर एवं मन के मध्य संयोग स्थापित कर मनुष्य को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए, दृढसंकल्प एवं कार्यकुशलता प्राप्ति करने में सहायक होता है। योग पूरे विश्व को भारत का ही देन है। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति के अनुरूप पूज्य पुजा करते हुए, योग गुरु जी को सम्मानित किया गया। समूह योगाभ्यास में एनटीपीसी लारा के महाप्रबंधकगण, कर्मचारीगण, उनके परिजन, सी आई एस एफ के जवानो एवं सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग ले कर योगाभ्यास किया।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन