मानवीय पहल

’टीम संवेदना‘ ने अनाथालय स्कूल जरेकेला में बच्चों के साथ बिताई एक यादगार शाम

रायगढ़ । ’टीम ‘संवेदना’ ने एक नए उद्देश्य के साथ जरेकेला के अनाथालय स्कूल का दौरा किया और वहां के बच्चों के लिए आवश्यक सामान वितरित किया। इस बार टीम ने सिर्फ सामान देने तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने बच्चों के साथ रात्री का भोजन भी किया।

टीम के सदस्यों ने कहा, “हमारी टैगलाइन है – ‘चलो, समाज को कुछ वापस करते हैं।’ इसी भावना के साथ हम न केवल इन बच्चों की शिक्षा और जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि उनके साथ समय बिताकर उनकी खुशियों में भी शामिल हो रहे हैं।”

रात्री के भोजन के दौरान टीम के सदस्यों ने बच्चों के साथ बातचीत की, बच्चों ने भी टीम ‘संवेदना’ के साथ इस खास शाम का पूरा आनंद लिया और उन्हें अपने बीच पाकर बेहद खुश नजर आए।

टीम ‘संवेदना’ का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है और समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। उनकी इस पहल से साबित होता है कि छोटे-छोटे कदम भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

टीम संवेदना की ओर से संजय एक्का ,जीवन डांग,अनमोल कुजूर,अमित सुरीन,रवि, श्रुति तिग्गा सपरिवार उपस्थित थे।

Latest news
दलदल सड़क बना जंजाल... बीमार पत्नी को गोद में लेकर चल पड़ा पति अस्पताल मालवाहक में यात्री परिवहन पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 वाहन चालक का काटा गया ₹5000-₹5000 रूपय... रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को दबोचा,भेजा रिमांड पर रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, देर रात अभियान चलाकर "ड्रिंक एंड ड्राइव" करने वाले 31 वाहन चालकों को प... लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक... त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान...प्र... ग्राम कांटाझरिया के आश्रित पारा मोहल्ला सिंघनपुर में सर्वेक्षण के लिए अपर कलेक्टर सर्वेक्षण अधिकारी ... 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित आजादी दिलाने वाले सेनानियों का पुण्य स्मरण कराएगी तिरंगा यात्रा...जिला भाजपा में तिरंगा यात्रा को ले...