नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई दीवार

नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें…जल भराव की समस्या से निबटने नाले की सफाई के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने चर्चा कर व्यवसाई  केडिया को दीवार तोड़ने सहयोग करने की थी अपील… पोकलेन लगाकर किया गया नाले की सफाई


रायगढ़। बारिश से शहर के विभिन्न क्षेत्रों चिन्हांकित क्षेत्रों में जल भराव होने और घरों में पानी घुसने की समस्या के निराकरण करने तकनीकी कार्ययोजना के तहत लगातार निगम प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर रामनिवास टॉकीज के सामने श्री चैतन्य केडिया परिसर के नाले से लगे दीवार को जेसीबी से तोड़ा गया। इसके बाद पोकलेन लगाकर नाले की सफाई के साथ गहरीकरण किया गया।
लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है। इससे शहर के निचले स्तर, नदी के किनारे एवं चिन्हांकित क्षेत्र में जल भराव ना हो इसके लिए आयुक्त श्री क्षत्रिय द्वारा लगातार निरीक्षण कर नाले की सफाई, वैकल्पिक नाली निर्माण एवं नाले से पानी निकासी अच्छी तरह से निर्बाध रहे। इसके लिए सतत रूप से कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जल भराव की समस्या को खोजकर उसके निराकरण पर शीघ्रता से कार्य किया जा रहा है। तेज बारिश होने पर पैठुडबरी, संजय मार्केट एवं रामनिवास टॉकीज से लगे घरों में भी नाले के पानी घुसने की समस्या होती है। यहां जल भराव की तकनीकी विकल्प के माध्यम से निराकरण करने की दिशा में कार्य किया गया। पूर्व में रामनिवास टॉकीज के सामने सड़क को काटकर नाले से मिलाया गया। इसी तरह रामनिवास टॉकीज के सामने की ओर नाले के दोनों तरफ दीवार होने के कारण नाली सकरी होने के साथ इसकी अच्छी तरह से सफाई के लिए जगह नहीं मिलने से इसकी सफाई करने में सफाई कर्मियों को परेशानी होने की बातें सामने आई थी, जिसपर टॉकीज के सामने नाले से लगे दीवार को तोड़कर मशीन से सफाई करने संबंधित विकल्प पर कार्य किया गया। इसके लिए आयुक्त श्री क्षत्रिय ने मार्बल व्यवसाई श्री चैतन्य केडिया के भूमि पर बने दीवार को तोड़ने की अनुमति देने संबंधित सहयोग करने चर्चा की। भूमि के काबिज श्री केडिया द्वारा दीवार तोड़ने और नाले सफाई में सहयोग करने की बात कही गई। इसके बाद आज सुबह से ही जेसीबी से रामनिवास टॉकीज स्थित केडिया परिसर के नाले से लगे दीवार को तोड़कर पोकलेन से नाले की सफाई करते हुए उसमें फंसे गा, मलवा, कचरा, झाड़ियां को निकाल कर नाले का गहरीकरण किया गया। इससे यहां नाले से पानी निकासी और अच्छी तरह से होने लगी है। कार्य के दौरान भूमि स्वामी श्री चैतन्य केडिया, सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी सहित सफाई एवं वाहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

9 ट्रैक्टर ट्राली निकल गया मलवा

नाले से लगे श्री केडिया परिसर के दीवार को तोड़ने पर करीब डेढ़ सौ मीटर की जगह पोकलेन लगाकर नाले की सफाई की सुविधा मिली। इस दौरान दोपहर तक पोकलेन से नाले में जमे कचरा, गाज, मलवा को निकाला गया। दोपहर तक नाले से 9 ट्रैक्टर ट्राली मलवा निकालकर गया और नाले की गहरीकरण किया गया। इसी तरह लगातार नाले की सफाई कर इसका गहरीकरण किया जाएगा।
कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने की सहयोग की अपील
निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि हर साल बरसात के दिनों में तेज बारिश होने पर शहर के चिन्हांकित क्षेत्र में जल भराव होने की समस्या रहती है। इसे स्थाई तौर पर निबटाने एवं जल भराव ना हो इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा तकनीकी रूप से लगातार कार्य किया जा रहा है। इसमें वैकल्पिक नाली निर्माण, बाउंड्रीवॉल तोड़ने, दीवार तोड़ने, खाली भूमि से पानी निकासी नाले में मिलाने के लिए वैकल्पिक नाली निर्माण आदि करने की भी जरूरत पड़ रही है। बरसात में जल भराव ना हो एवं घरों में पानी ना भरे। इसके लिए कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने जल भराव समस्या के निराकरण से संबंधित निगम की टीम द्वारा किए गए जा रहे कार्यों में शहरवासियों से सहयोग करने की अपील की ।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...