पर्वतारोही याशी जैन जा रही आस्ट्रेलिया

महिला दिवस पर पर्वतारोही याशी जा रही है ऑस्ट्रेलिया का पर्वत फतेह करने,कलेक्टर  कार्तिकेय गोयल ने दी याशी को शुभकामनाएं

रायगढ़, छत्तीसगढ़ की पहली बिटिया जिसने विश्व के चार महाद्वीपों के सबसे ऊँचे पर्वतों को फतेह कर इतिहास रच दिया, वो अब इस महिला दिवस पर अपने अभियान के अगले चरण अर्थात पांचवां महाद्वीप ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट कोसिस्ज़को को फतेह करने जा रहीं है . इस तारतम्य में याशी ने कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल से सौजन्य भेट की. श्री गोयल ने याशी को शुभकामनाएं देते हुये सफलता पूर्वक सुरक्षित अभियान पूर्ण करने की भावना व्यक्त की.

ज्ञातव्य है कि माउंट कोसिस्ज़को की ऊचाई 7310 फीट है और यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची जगह है.

खास बात यह है कि याशी ने इस अभियान के लिए पाई पाई करके स्वंम पूरी रकम इकठ्ठा की है. वो इस समय बंगलुरु की एक आईटी कंपनी में जॉब करती है. और पिछले कई दिनों से अपने इस अभियान की तैयारी कर रहीं है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण का इससे बड़ा और क्या उदारहण होगा.

आप सभी जानते है कि याशी ने अभी तक विश्व के चार महाद्वीपों के सबसे ऊँचे पर्वतों पर हमारा महान तिरंगा और बेटी बचाओ के परचम को फहरा कर छत्तीसगढ़ महतारी के मान को और बढ़ाया है. ये पर्वत है माउंट एवरेस्ट ( एशिया), माउंट किलिमनजरो ( अफ्रीका) , माउंट एलब्रश ( यूरोप) और माउंट अककागुआ ( दक्षिण अमरीका) और अन्य कई छोटे बड़े पर्वतो को याशी फतेह कर चुकीं हैं.
रायगढ़ के समस्त विज्ञ जन याशी की सफलता की कामना करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते है.

Latest news
लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश