Uncategorized

माध्यमिक शाला गेरवानी में समर कैंप 2024 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ

माध्यमिक शाला गेरवानी में समर कैंप 2024 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है

रायगढ़। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गेरवानी संकुल के अंतर्गत माध्यमिक शाला गेरवानी में समर कैंप का आयोजन 20मई से समय 7 से 9.30 के बीच किया जा रहा है| इस समर कैंप में बच्चों के मानसिक बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है |समर कैंप के तीसरे दिन वर्ग, घन एवं पहाड़ा आदि गणितीय कौशलों को सिखाया गया साथ ही साथ कबाड़ से जुगाड़ और ई-कचरा वेस्ट मैनेजमेंट और एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत ग्राम पंचायत गेरवानी का भ्रमण कराया गया, जहां बच्चे लोग सरपंच एवं पंचायत के विभिन्न क्रियाकलापों का अवलोकन किया एवं उत्सुकता पूर्वक जाने |इस समर कैंप में बच्चों का हुनर निखर रहा है और उनकी रुचि बढ़ रही है |समर कैंप को सफल बनाने में संकुल समन्वयक श्री भीखम सिंह सिदार,संकुल प्रभारी श्रीमती टी. सी. बा तथा प्रधान पाठक श्याम सुंदर राठिया एवं शिक्षक दिलेश्वर प्रसाद एवं प्रमोद नायक जी का योगदान रहा |इस समर कैंप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं गांव के अन्य गण मान्य नागरिक की भी भागीदारी हो रही है |समर कैंप में बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान भी रखा जा रहा है इसी के अंतर्गत प्रतिदिन स्वल्पाहार की व्यवस्था संस्था प्रमुख द्वारा की जा रही है जिसमें फल,शरबत, ओआरएस घोल इत्यादि बच्चों को दिया जा रहा है|

Latest news
लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश