रायगढ़

चक्रधर नगर स्थित रूपसी गारमेंट के खिलाफ आक्रोश,कपड़ा पसंद न आने पर कपड़े की नहीं की जाती बदली,कपड़ा बदले जाने की मांग पर की जाती है बदसलूकी

रायगढ़।
चक्रधर नगर स्थित रूपसी गारमेंट से कपड़ा खरीदी करने वाले परेशान हो रहे हैं। दरअसल रूपसी गारमेंट से गत दिवस विष्णुचरण त्रिपाठी के द्वारा घर के लिए एक कपड़ा खरीदा किंतु घरवालों को कपड़े का डिजाइन पसंद नहीं आने पर दूसरा कपड़ा लाने को कहा इस पर श्री त्रिपाठी ने दूसरे दिन जब कपड़ा पसंद न आने का हवाला देकर दूसरे डिजाइन के कपड़े की मांग किया गया जिस पर दुकानदार द्वारा कपड़ा वापस करने से इंकार करते हुए बदसलूकी की गई।
रूपसी गारमेंट से कपड़ा खरीदने वाले विष्णु चरण त्रिपाठी ने बताया की वह कपड़ा वापस भी नहीं करना चाहता था बस दूसरे डिजाइन का कपड़ा बदल कर लेना चाहता था लेकिन दुकानदार और कर्मचारियों द्वारा कपड़ा बदलने के बजाय बदतमीजी पर उतर आए और अनाप शनाप तरीके से बात करने लगे। इससे क्षुब्ध होकर विष्णु चरण त्रिपाठी ने तय किया कि वे इस दुकानदार के खिलाफ लोगों के बीच उसके व्यवहार को लेकर मीडिया में जायेंगे। उन्होंने कहा कि वे दुकानदार से कपड़ा वापस करने नहीं कह रहे थे बल्कि उसकी जगह दूसरे डिजाइन की कपड़े की मांग कर रहे थे। लेकिन जिस तरह से दुकान मालिक के द्वारा व्यवहार किया गया उससे उन्हें बहुत पीड़ा हुई।
बता दें की पूर्व में भी एक बार कपड़ा वापस नहीं करने को लेकर विवाद सामने आ चुका है कुछ वर्ष पहले तो एक खरीददार के द्वारा रूपसी गारमेंट के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में भी वाद दायर किया गया था जिस पर फोरम की बेंच के द्वारा रूपसी गारमेंट के खिलाफ जुर्माना भी लगाया था। रूपसी गारमेंट को लेकर पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं लेकिन लोग बिना वजह इस तरह के विवाद में पड़ना नहीं चाहते हैं इसलिए मामला दब जाता है। इस बार जागरूक खरीददार ने रूपसी गारमेंट के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है और लोगों से अपील भी कर रहा है की लोग रूपसी गारमेंट से कपड़ा खरीदी करने से बचें क्योंकि वहां के न तो कर्मचारियों का व्यवहार अच्छा है और न ही मालिक का, अक्सर लोगों को कपड़ा पसंद नहीं आने पर वापस कर दूसरा लेना चाहते हैं लेकिन आप रूपसी गारमेंट से कपड़ा खरीददारी किए हैं तो आपको अगर कपड़ा पसंद नहीं आया तो इसके बदले आपको दूसरा कपड़ा भी नहीं दिया जाता है बल्कि ग्राहक के साथ बदसलूकी की जाती है।

Latest news
रायगढ़ की सुश्री जया दीवान ने दी कथक नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति छ.ग.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष आर.एस.विश्वकर्मा का दो दिवसीय रायगढ़ प्रवास...12 सितम्बर को च... चक्रधर समारोह:10 सितम्बर को ग्रैमी अवार्ड विजेता श्री राकेश चौरसिया करेंगे बांसुरी वादन...मो.चांद अफ... राज्य स्तरीय उल्लास मेले में रायगढ़ जिले से 13 सदस्यीय टीम हुई शामिल...शिक्षार्थियों को अक्षर और अंक... भगवान बलराम जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया गया और प्राकृतिक खेती पर कार्यशाला का हुआ आयोजन ##चक्रधर समारोह –2024## डॉ.पूर्णाश्री राउत के ओडिसी नृत्य ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध...सुश्री दीप... युवक से मोबाइल और नकदी लूटी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड प... मोबाइल फोन के विवाद में छोटे भाई ने किया बड़े भाई पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार... चक्रधर नगर थाना... निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर में अब तक 1052 मरीजों का सफल उपचार, शिविर का समापन 10 सितंबर को सुश्री ए. मंदाकिनी स्वैन ने साजना मोरा घर आवै….से मोहा अब का मन