रायगढ़

पूर्वांचल भोजपुरी समाज को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिया सामाजिक भवन निर्माण का आश्वासन…रायगढ़ समाज से जुड़े पदाधिकारियों ने की राजधानी में मुलाकात

रायगढ़। पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ से जुड़े पदाधिकारियों ने रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी से राजधानी में सौजन्य मुलाकात करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा की। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने समाज को हर संभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज के संरक्षक द्वय प्रशांत पांडेय एवं प्रेम नारायण मौर्य, अध्यक्ष उमेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय, सचिव प्रदीप पांडेय, कोषाध्यक्ष अजय सिंह, सह सचिव अजय सिंह (गोरखा), सह कोषाध्यक्ष बजरंग दीक्षित, एन सी झा, सुरेश शुक्ला, विनय पांडेय (सीनियर), सी बी शर्मा, वेद प्रकाश तिवारी, दीपक उपाध्याय, श्रवण कुमार सिंह, घनश्याम सिंह,शिशु विजय सिन्हा, शिव लोचन यादव, व्यास पांडेय,विष्णु रंजन श्रीवास्तव, मिथिलेश श्रीवास्तव, विवेक दुबे,
अभिषेक सिंह,संजय सिंह परिहार, बालचंद यादव,
अश्विनी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगो की मौजूदगी रही।
इस सौजन्य मुलाकात से पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ को विभिन्न विकास कार्यों हेतु सहयोग की उम्मीद है,इस मुलाकात से समाज को मजबूती मिलेगी।

सामाजिक भवन निर्माण हेतु स्थल चयन करने पर भवन निर्माण हेतु मिलेगी आर्थिक मदद

समाज के लिए भवन निर्माण हेतु मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि शीघ्र ही एक उपयुक्त स्थान का चयन किया जाएगा, जहाँ भवन का निर्माण किया जा सके। इससे समाज के कार्यक्रमों और गतिविधियों के लिए एक स्थायी स्थान मिल सकेगा।

मेडिकल वाहन की स्वीकृति

चर्चा के दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने मेडिकल वाहन की स्वीकृति देने का आश्वासन दिया। इससे जरूरतमंद मरीजों को समाज के सहयोग से समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

छठ घाट के नव निर्माण के साथ जीर्णोद्धार का मिला आश्वासन

मंत्री ओपी चौधरी ने खर्रा घाट के पास छठ घाट के निर्माण और कया घाट के पास स्थित छठ घाट का मरम्मत कराए जाने का आश्वासन दिया। इस निर्णय से
छठ पूजा जैसे धार्मिक त्यौहार को अधिक सुगमता मिलेगी।

सीधी ट्रेन सेवा के लिए प्रयास

रायगढ़ से प्रयागराज, बनारस और अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने के प्रयासों पर चर्चा हुई। मंत्री ओपी चौधरी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी कुमार वैष्णव से चर्चा कर इस विषय पर प्रयास करने का आश्वासन दिया।

निःशुल्क भोजन वितरण

मातृ – शिशु अस्पताल अतरमुडा में मरीजों के परिजनों के लिए चलाए जा रहे निःशुल्क भोजन वितरण में आवश्यक सहयोग के लिए भी चर्चा हुई। मंत्री ओपी चौधरी ने इस महत्वपूर्ण पहल में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...