Uncategorized
भागवत कथा के पांचवे दिन कृष्णलीला से भाव विभोर हो उठे भक्त

भागवत कथा के पांचवे दिन कृष्णलीला से भाव विभोर हो उठे भक्त
रायगढ़ । ग्राम महापल्ली में श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन श्री कृष्ण जी की बाल लीला , माखन चोरी ,गोवर्धन लीला और कालिया मर्दन की जीवंत झांकियों के प्रदर्शन के साथ भक्तो को भाव विभोर कर दिया। कथा वाचक पंडित रामकृष्ण दास शास्त्री के मुखारविंद से जब संगीतमय भजनों के साथ कृष्णलीला का वर्णन किया गया तो भक्त संगीत गीत से थिरकने लगे। समूचा पूर्वांचल इस समय भक्तिमय हो गया है ।भागवत कथा की बयार बह रही है। 24 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी । ग्राम सरपंच अनंत राम चौहान ,डॉक्टर आशुतोष गुप्ता , ब्रजेश गुप्ता ,भूतपूर्व जनपद सदस्य टीकाराम प्रधान,जनपद सदस्य अशोक निषाद और उनकी सक्रिय कार्यकारिणी द्वारा भागवत कथा संचालन को गति प्रदान की जा रही है ।








