Uncategorized

एनटीपीसी लारा स्वैच्छिक श्रमदान से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया

एनटीपीसी लारा में स्वेच्छिक श्रमदान से “ स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया।

रायगढ़ । राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं जन्म शतवार्षिकी की उपलक्ष्य में उनके जीवन आदर्श को जन जन तक पहुंचाते हुए देश को स्वच्छ बनाने के लिए “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 1 अक्तूबर 2023 को एनटीपीसी लारा की मैत्री नगर परिशर मेन वृहद सफाई अभियान चलाया गया। कार्यकारी निदेशक श्री दिवाकर कौशिक की नेतृत्व में सभी महाप्रबंधगण, विभागाध्यक्षगण, प्रेरिता महिला समिति की पदाधिकारीगण, कर्मचारी एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की जवानों की सहभागिता में यह सफाई अभियान सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक श्री दिवाकर कौशिक ने, सम्पूर्ण स्वच्छता अपनाने के लिए सभी को आग्रह किया जो की व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वच्छ परिवेश को दर्शाता है। स्वच्छता की कमी के कारण आज भी डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारी से जीवन हानी जैसी दुखद घटना घटित होती है। महात्मा गांधी जी ने उसी दौर में स्वच्छता की महत्व को अनुभव करते हुए सभी को स्वच्छता अपनाने के लिए आग्रह करते थे।

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की 154वीं जयंती की उपलक्ष में दिनांक 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2023 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की आह्वान से दिनांक 1 अक्तूबर को सभी नागरिकों कों देश को स्वच्छ बनाने के लिए 1 घंटा स्वेच्छिक श्रमदान करने की अपील की गई थी। एनटीपीसी लारा द्वारा इस अपील को सफल बनाने के लिए सफाई अभियान की आयोजन किया गया था।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू