Uncategorized

लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय अभूतपूर्व – वित्त मंत्री ओपी चौधरी

लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय अभूतपूर्व :- वित्त मंत्री ओपी चौधरी

रायगढ़ । देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री,मार्गदर्शक भाजपा के पितृ पुरुष आदरणीय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के निर्णय को अत्यंत हर्षित करने वाला निरूपित किया। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए इस निर्णय के लिए भारत सरकार व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। वित्त मंत्री ओपी ने सोशल मंच में जारी किए संदेश मे श्रद्धेय आडवाणी को अपने राजनैतिक जीवन में राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ देश की सेवा करने वाला महान नेता निरूपित किया। वित्त मंत्री के कहा आडवाणी की का देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए चुना जाना सभी के लिए गर्व का विषय है। भाजपा को दो सीटो से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का श्रेय आडवाणी जी को जाता है । आडवाणी जी को भारतीय राजनीति इतिहास का अहम अध्याय बताते हुए वित्त मंत्री ओपी ने कहा 1990 के दशक के दौरान राम मन्दिर निर्माण के लिए सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा निकाल पूरे देश मे राम नाम की अलख जगाई। राम मंदिर निर्माण के लिए आडवाणी जी ने सत्ता धारी दलों की यातनाएं भी झेली। तीन बार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर रह चुके आडवाणी जी चार बार राज्यसभा के और पांच बार लोकसभा के सदस्य रहे। वर्ष 1977 से 1979 तक पहली बार केन्द्रीय सरकार में कैबिनेट मन्त्री का दायित्व सम्भाला। आडवाणी इस दौरान सूचना प्रसारण मन्त्री रहे। एनडीए शासनकाल के दौरान उपप्रधानमन्त्री रहे लालकृष्ण आडवाणी वर्ष 1999 में एनडीए की सरकार बनने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केन्द्रीय गृहमन्त्री बने और फिर इसी सरकार में उन्हें 29 जून 2002 को उपप्रधानमन्त्री पद का दायित्व भी सौंपा गया। भारतीय संसद में एक अच्छे सांसद के रूप में आडवाणी अपनी भूमिका के लिए कई बार सराहे गए तो कई बार पुरस्कृत भी किए गए।

Latest news
कापू में तहसील कार्यालय के नवीन भवन का वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण...7.96 करोड़ लागत से... लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक...