Uncategorized

फिल्टर प्लांट, पानी टंकी और नल के पानी की क्लोरीनेशन की जांच हो – आयुक्त चंद्रवंशी

फिल्टर प्लांट, पानी टंकी और नल के पानी की क्लोरिनेशन की जांच हो प्रतिदिन कमिश्नर चंद्रवंशी

कराई गई क्लियर वॉटर में क्लोरिनेशन की जांच

रायगढ़। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बुधवार को वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने पानी में क्लोरिनेशन के स्तर प्लांट स्तर पर, पानी टंकी स्तर पर और लोगों के घरों के नल के पानी स्तर पर प्रतिदिन जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सबसे पहले रामपुर स्थित जल आवर्धन फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्लांट में पानी के पुरीफिकेशन के सभी स्तर की जानकारी ली। जल विभाग प्रभारी उप अभियंता श्री ऋषि राठौर ने बताया कि फिल्टर प्लांट में ऑटोमेशन प्रस्तावित है। वर्तमान में यहां मरम्मत संधारण का कार्य चल रहा है। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने मरम्मत को जल्द पूर्ण करने और पीएच स्तर को मापने के साथ क्लोरिनेशन युक्त पानी घरों तक पहुंचाने की बात कही। इसके बाद कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने गोवर्धनपुर स्थित अमृत मिशन के तहत निर्मित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केलो नदी से पानी लेने का स्थल इंटेकवेल का जायजा लिया गया। इस दौरान उप अभियंता जल प्रभारी श्री राठौर ने इंटेकवेल से पानी लेने और उसे फिल्टर प्लांट में भेजने की पूरी तकनीक की जानकारी दी। इसके बाद कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। प्लांट में रा वॉटर से लेकर शुद्धिकरण के हर स्तर की जानकारी ली। इसके बाद प्लांट को संचालित करने की कंप्यूटराइज तकनीक की जानकारी ली गई। इसमें बताया गया कि इस कंप्युराइज्ड पद्धति से एक सिस्टम से एक आदमी के माध्यम से ही पूरे प्लांट को संचालित की जा सकती है। इस पर हर एक स्तर पर पानी इंटेक्वेल से आने की स्थिति से शुद्धिकरण के हर स्तर का डाटा के साथ मॉनिटर पर शो होता है। इसी तरह क्लोरिनेशन एवं अन्य केमिकल की स्थिति की जानकारी रहती है। बताया गया कि कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से वॉटर ट्रीटमेंट के हर एक स्तर की जांच और पानी टंकी ओवरहेड टैंक में पानी की स्थिति की भी जानकारी रहती है। पानी सप्लाई चालू करने से लेकर बंद करने की सारी तकनीक एक सिस्टम के माध्यम से की जाती है। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने प्लांट स्तर, पानी टंकी स्तर और घरों के नलों में आने वाले पानी में क्लोरिनेशन के स्तर की प्रतिदिन जांच करने और उसकी रिपोर्ट हर रोज प्रस्तुत करने के निर्देश जल विभाग के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री सुतीक्ष्ण यादव, सहायक अभियंता श्री अनुराग शर्मा सहित डब्ल्यूटीपी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

क्लियर वॉटर में क्लोरिनेशन की जांच

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के अधिकारियों को संप में संरक्षित क्लियर वॉटर में क्लोरिनेशन की जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान संप से लिए सैंपल में क्लोरिनेशन के स्तर बताने के लिए कहा गया। इस पर क्लोरीन लिक्विड कंपनी के बोतल में दिए गए कलर मेथड के अनुसार अधिकारियों ने पानी में क्लोरीन की मात्रा की जांच की, जिसपर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने पानी में तुरंत क्लोरिनेशन के स्तर की जानकारी मिल जाती है, ऐसी पद्धति को अपनाने और जांच करने की बात कही।
कंप्यूटराइज्ड पीएच स्तर बंद मिलने पर नोटिस जारी करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कंप्यूटराइज्ड

पानी के पीएच स्तर मॉनिटर बंद मिला। इस पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने मॉनिटर बंद बैंड की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सॉफ्टवेयर अपडेशन की जा रही है, इसलिए यह कंप्यूटराइज पीएच स्तर मॉनिटर शो नहीं हो पा रहा है। इसकी जगह पर मैन्युअल पद्धति से पीएच स्तर की जांच की जा रही है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को संचालित करने वाली कंपनी को नोटिस जारी करने और जल्द ही कंप्यूटराइज्ड सिस्टम को सुधारने के निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने दिए।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू