Uncategorized

कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07762-223750 पर दे सकते है सूचना… जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07762-223750 पर दे सकते है सूचना

रायगढ़, 30 मई 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में जिला कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 42 में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका फोन नंबर 07762-223750 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी, राहत एवं आपदा शाखा श्रीमती रेखा चन्द्रा मोबा.नं.97528-06153 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष आगामी 1 जून से चौबीस घंटा चालू रहेगी। आम नागरिकों से प्राप्त होने वाले शिकायत दर्ज करने हेतु वहां नगर सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें माह के 1 तारीख से 15 तारीख तक प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्री जगदीश चौहान मोबा.नं. 99775-54625 एवं विजय कुमार साहू मोबा.नं.62616-85052 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह माह के 1 तारीख से 15 तारीख तक रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर मोबा.नं. 93299-55828 तथा श्री लखन लाल बघेल मोबा.नं.97552-01526, माह के 16 तारीख से माह के अंतिम तारीख तक प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर मोबा.नं.93299-55828 तथा श्री लखन लाल बघेल मोबा.नं.97552-01526, माह के 16 तारीख से माह के अंतिम तारीख तक रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक श्री जगदीश चौहान मोबा.नं. 99775-54625 एवं विजय कुमार साहू मोबा.नं.62616-85052 की ड्यूटी लगाई गई है।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन