Uncategorized

जल बचाव कल बचाव अभियान के तहत की जाएगी तालाबों की सफाई , 1 जून को मिट्ठूमुड़ा तालाब से शुरू होगा अभियान

जल बचाव कल बचाव अभियान के तहत की जाएगी तालाबों की सफाई
1 जून को मिट्ठूमुड़ा तालाब से शुरू होगा अभियान


रायगढ़। जिला प्रशासन, नगर निगम और सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में जल बचाओ कल बचाओ अभियान के तहत जनसहयोग श्रमदान से तालाबों की सफाई की जाएगी। 1 जून सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक मिट्ठूमुड़ा तालाब की सफाई से अभियान शुरू होगा।
मंगलवार को निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जल बचाव कल बचाव के तहत तालाब सफाई अभियान की चर्चा की और कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। बैठक में अभियान की शुरुआत 1 जून सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक मिट्ठूमुड़ा तालाब की सफाई करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद 5 जून बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन फॉरेस्ट ऑफिस तालाब और 12 जून बुधवार को दर्री तालाब की सफाई की जाएगी। बुधवार को मार्केट बंद रहता है। इसलिए ज्यादा संख्या में जनसहयोग मिले और बेहतर तरीके से श्रमदान हो सके इसलिए इस दिन का चुनाव किया गया है। तालाब की सफाई जनभागीदारी जनसहयोग से श्रमदान कर की जाएगी।निगम जल विभाग के सहायक अभियंता श्री सूरज देवांगन ने बताया कि शहर करीब 32 बोर में अतरिक्त पाइप डाला गया है। 10 से ज्यादा बोर में पानी सुख गया है। कहीं कहीं पर 400 फीट तक पानी चला गया है। इसलिए पानी का लेवल बनाए रखने के लिए तालाबों में पानी रखना जरूरी है। ऐसे अभियान से ही ग्राउंड वाटर के स्तर को बनाए रखा जा सकता है। शहर के लायंस क्लब, जेसीआई क्लब, रोटरी क्लब, लिनेस क्लब, दिव्य शक्ति क्लब एवं अन्य सामाजिक संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों ने अभियान में पूर्ण सहयोग करने की सहमति जताई है।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन