ग्राम बोंदा के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता तुलाराम डनसेना के दशकर्म एवम श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक विजय अग्रवाल

ग्राम बोन्दा के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता तुलाराम डनसेना के दशकर्म एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक विजय अग्रवाल
रायगढ़। सरिया क्षेत्र के ग्राम बोन्दा निवासी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भाजपा के कार्यसमिति सदस्य एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष “स्व. श्री तुलाराम डनसेना जी” का दशकर्म एवं शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल शामिल हुए।
उन्होंने स्वर्गीय तुलाराम डनसेना के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। इस दुख की घंडी में ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दिवंगत को परमशांति और मोक्ष की प्राप्ति हो तथा उसके परिजन बोधराम डनसेना,, हीरालाल, दरस, भरत, लालसाय कुमार, भोला, श्रीनाथ, बसंत, शोभा डनसेना को इस कठिन दुखद परिस्थितियों में साहस व संयम प्राप्त हो कामना की।
ग्राम बोन्दा में आयोजित दशकर्म एवं शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के साथ जगन्नाथ पाणिग्रही, रानू स्वर्णकार, मोहित सतपथी, राधा मोहन पाणिग्रही परदेसी प्रधान, चूड़ामणि पटेल, अनुपम पाल जोगेश्वर प्रधान, गोपाल बारीक साहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।