Uncategorized

बंद कमरे से निकलकर जनता के दरवाजे तक पहुंची भाजपा

रंग दिखाने लगी है मुकेश जैन और साथियों की रणनीति

एक मंच पर आये परस्पर विरोधी दावेदार

★. बंद कमरों से निकलकर जनता के दरवाजे तक पहुंची भाजपा

रायगढ़। एक लंबे अरसे के बाद भाजपा सुप्तावस्था से बाहर निकलकर आम जनता से सीधे संवाद करती हुई दिखाई पड़ रही है। भाजपा नेता मुकेश जैन की अगुवाई में ज्ञानेश्वर सिंह गौतम , डिग्रीलाल साहू व साथीगण मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के बहाने विगत पन्द्रह दिनों से अनवरत घर- घर एवं दुकान -दुकान दस्तक दे रहे हैं। इस अभियान में वरिष्ठ नेताओं सहित युवा साथी व महिला कार्यकर्ता एक साथ पसीना बहाते दिख रहे हैं। इस एक पखवाड़े के ताबड़तोड़ जनसंपर्क से यह आभास होने लगा है कि भाजपा अब इलेक्शन मोड में आ गई है।

मुकेश जैन को मुद्दों की सही परख, प्रभावी प्रस्तुतिकरण,और राजनीतिक अभियान को आकार देने में सिद्धहस्त माना जाता है एक लंबे मौन के बाद अचानक उनकी चुप्पी टूटी है तो इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि उनको जानने वाले यह मानते हैं वे कभी -भी सतही राजनीति करने के पक्षधर नहीं रहे हैं। विगत पन्द्रह दिनों में भाजपा के परस्पर विरोधी खेमे के नेताओं को एक साथ जनता के बीच उतार कर उन्होंने यह संदेश दिया है कि उनका दृष्टिकोण आत्मकेन्द्रित नहीं है वरन् उनका अभियान सबके लिए खुला है।भाजपा के फांको में बंटे होने की आम चर्चा है परंतु टिकट के अलग-अलग दावेदारों व उनके समर्थकों को एक साथ कदमताल करते हुए देख कर शहर में भाजपा को लेकर चर्चा का रूख अब बदलने लगा है । संभवतः यह इस अभियान में बरती गई निष्पक्षता व पारदर्शिता का सुपरिणाम है। इस मुहिम ने भाजपा को न केवल बंद कमरों से बाहर निकाल कर पुनः गली- कूचों में आम लोगों के बीच पहुंचाया है वरन् विभिन्न मोहल्लों में बिखरे कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का भी काम किया है। अपनी भूमिका को लेकर असमंजस में पड़े युवा कार्यकर्ताओं में जब वरिष्ठ जनों को पैदल मेहनत करते देखा तो उन्हें भी अपने लिए एक भूमिका मिल गई। जरा याद इन्हे भी कर लो,सह कृतज्ञता – नमन‌ जैसा टचिंग कार्यक्रम न केवल पार्टी में परिवार भाव को पुनर्स्थापित करने वाला प्रयास वरन् यह नवोदित कार्यकर्ताओं को उत्प्रेरित कर पार्टी के भीतर सकारात्मक वातावरण निर्मित करने वाला कदम भी है। बुद्धिजीवी संपर्क अभियान में बुद्धिजीवियों को मोदी सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक अमृत काल की ओर भेंट कर उनसे फीड बैक मांगने के पीछे भी संपर्क से समर्थन हासिल करने की अभिनव कोशिश है।

रायगढ़ में भाजपा के इन तीनों अभियानों से विशेष कर ताबड़तोड़ जनसंपर्क से सत्ताधीशों के भी कान खड़े हो गए हैं।आई.बी.तथा एल आई बी सक्रिय हो गई है और भाजपाई गतिविधियों की टोह ले रही है। इन अभियानों की शैली ने यह दिखलाया है कि बड़े- बड़े होर्डिंग्स , फ्लैक्स या अन्य ताम- झाम के बिना लो- प्रोफाइल में रह कर केवल सादा पाम्पलेट , कृतज्ञता नमन पत्रिका व पुस्तिका अर्पण जैसे छोटे -छोटे प्रयासों से राजनीतिक अभियान को कैसे प्रभावकारी बनाया जाता है । आगे अभी कई पड़ाव आने बाकी है लेकिन इन आरंभिक पन्द्रह दिनों में यह चर्चा तो अवश्य बनी है कि भाजपा देर से ही सही पर अब फार्म में आने लगी है। ऊंट किस करवट बैठता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि मुकेश जैन , ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, डिग्री लाल साहू व साथियों ने रायगढ़ भाजपा को एक राह व दिशा अवश्य दिखाई है।

( हर्ष सिंह)

Latest news
कापू में तहसील कार्यालय के नवीन भवन का वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण...7.96 करोड़ लागत से... लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक...