महिला की हत्या, आरोपी पकड़ाए

बांधापाली महिला के अंधे कत्ल का खुलासा: छाल पुलिस की तत्परता से सुलझा मामला…. हत्या कर फरार हुए एक आरोपी को पुलिस ने रायपुर और दूसरे को बांधापाली से पकड़ा…हत्या में महिला की साड़ी का किया गया इस्तेमाल, पुलिस ने जप्त किये कई अहम सबूत

रायगढ़, 20 जून 2025 थाना छाल क्षेत्र के ग्राम बांधापाली में 10 जून को हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज हत्या की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी गई, जहां बताया गया कि मृतिका रमिला कंवर की गला घोंटकर हत्या की गई थी और इस काम में उसी की साड़ी का इस्तेमाल किया गया था। घटना की जानकारी के अनुसार, 10 जून को बांधापाली बादीपारा निवासी श्रीमति रमिला कंवर (30 वर्ष) का शव उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतिका की साड़ी का एक छोर उसके गले में गांठ के रूप में बंधा था, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। दूसरे दिन सूचना मिलते ही थाना प्रभारी छाल निरीक्षक मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव व घटनास्थल का निरीक्षण किया। 12 जून को शॉट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि गला घोंटने से दम घुटने के कारण महिला की मौत हुई है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अप.क्र. 133/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच में सामने आया कि मृतिका का गांव के *ड्राइवर अनिमिष वैष्णव उर्फ सूरज उर्फ बिट्दु* से बातचीत होती थी, जो घटना के बाद से फरार था। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश और एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में टीआई छाल मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में टीमों का गठन कर संदेही की पतासाजी शुरू हुई। संदेही अनिमिष वैष्णव की पतासाजी में पुलिस टीम लग गई किन्तु अनिमिष वैष्णव न मोबाइल का उपयोग कर रहा था न ही घरवालों के संपर्क में था, अब पुलिस ने उसके साथी ड्रायवरों से एक एक कर पूछताछ की और उन्हें टीआई ने व्यक्तिगत नंबर देकर संदेही के संपर्क करने पर सूचना देने अपना मुखबीर बनाये और रणनीति कारगर साबित हुई पुलिस को मिले एक संदिग्ध नंबर के लोकेशन पर टीम रायपुर रवाना हुई और संदेही अनिमिष वैष्णव को रायपुर में पकड़ा गया जिसने पूछताछ में गांव के ही *बुधवाराम सिदार* के साथ 10 जून की रात महिला की साड़ी से गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने बुधवाराम को भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने बताया कि घटना वाले दिन शाम को साथ खाये-पीये तब अनिमिष वैष्णव ने बुधवाराम को महिला के घर जाने की जानकारी दी थी, अनिमिष वैष्णव पहले महिला के घर पहुंचा थोड़ी देर बाद बुधवाराम भी आ गया । दोनों को देखकर महिला डर गई और उनके गलत नीयत को भांप कर शोर मचाने की कोशिश की, जिस पर पहले उसका मुंह दबाया गया और फिर महिला के किसी को घटना बता देने के भय से दोनों ने मिलकर महिला का उसी के साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दिये फिर फरार हो गये । पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हसिया का हत्था सहित अन्य सबूत बरामद किए हैं। बुधवाराम शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के सामने सच्चाई उजागर हो गई। मामले में बीएनएस की *धारा 3(5)BNS* भी जोड़ी गई है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

आरोपी

(1) अनिमिष वैष्णव उर्फ सूरज उर्फ बिट्दु पिता श्री विजय दास वैष्णव उम्र 26 वर्ष साकिन बांधापाली थाना छाल जिला रायगढ़ (छ.ग)
(2) बुधवा राम सिदार पिता स्वर्गीय अर्जुन सिंह सिदार उम्र 55 साल साकिन बांधापाली थाना छाल जिला रायगढ़ इस खुलासे में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक मदन पाटले, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्री, शंभू पांडे, गोविंद बनर्जी, हरेंद्र पाल जगत, भगवती लक्ष्मे और महेंद्र पांडे की प्रमुख भूमिका रही।

Latest news
छ ग़ कोलता समाज के प्रदेश अध्यक्ष भुनेश्वर सदावर्ती की अध्यक्षता में कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न... तथा... शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 19 जुलाई तक कर सकते है आवेदन...निर्धारित प्रपत्र में आवेदन एसड... शावक हाथियों के साथ किया सड़क पार … राहगीरों में बना कौतूहल कलेक्टर चतुर्वेदी ने जनदर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं, विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों ने सौंपे आ... छत्तीसगढ़ में खाद की कोई कमी नहीं...डीएपी की कमी को पूरा करने एनपीके, एसएसपी और नैनो डीएपी का भरपूर ... शहरी निकायों की भूमिका पर हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में महापौर चौहान हुए शामिल... नगरीय निकाय के व्यवस्थ... धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री शीघ्र करें पूर्ण-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...उद्यो... संस्कार स्कूल द्वारा 300 से अधिक शिक्षकों का हुआ सम्मान...विप्र फाउंडेशन एवं नव निर्माण संकल्प समिति... छाल थाना में गुण्डा-बदमाशों की परेड, थाना प्रभारी ने दी सख्त हिदायत – सुधार दिखे तो हटेगा नाम, वरना ... जूटमिल कूली लाइन तिराहा पर मारपीट और लूटपाट करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए