मेयर और आयुक्त ने किया निरीक्षण

नाला निर्माण एवं पानी निकासी के विकल्प के लिए मेयर व कमिश्नर ने किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण… शहर विकास के कार्ययोजना का लिया गया जायजा


रायगढ़। शुक्रवार की दोपहर महापौर श्री जीवर्धन चौहान, निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जल भराव की समस्या से निबटने नाला निर्माण एवं पानी निकासी के विकल्प को देखते हुए शहर विकास के लिए तैयार कार्ययोजना का जायजा लिया गया।

सबसे पहले मेयर श्री जीवर्धन चौहान, कमिश्नर श्री क्षत्रिय सहित अधिकारियों द्वारा सतीगुड़ी चौक से लेकर कोतरा रोड आर ओ बी के नीचे अंतिम छोर तक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेयर श्री चौहान ने ओवरब्रिज के नीचे बेतरतीब चार पहिया एवं ट्रक के पार्किंग को व्यवस्थित करने की चर्चा की। ओवरब्रिज के नीचे कमर्शियल उपयोग या सौंदर्यीकरण करने की बात गई। इसी तरह क्षेत्र में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार करने कार्यपालन अभियंता श्री लोहिया को निर्देशित किया गया। इसके बाद रामपुर नगर वन के पास नाले की स्थिति को देखा गया। यहां तेज बारिश से पहाड़ से नीचे की तरफ तेज गति से पानी शहर में आता है। इससे भी क्षेत्र में जल भराव की समस्या आती है। पहाड़ के ऊपर से आने वाले तेज गति के पानी को नीचे की ओर बड़ा नाला निर्माण करते हुए इस नाले को आगे फिर बड़े नाले में मिलाने संबंधित कार्य योजना पर चर्चा की गई। इससे दौरान नाले में पानी निकासी का दबाव को कम करने और सुगमता से पानी निकासी हो इस विकल्प पर कार्य करने की बात कही गई। इसके बाद ईशा नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र में प्रस्तावित, सड़क, नाली, भवन के साथ अन्य शहर विकास के निर्माण संबंधित कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए संभावित स्थलों को देखा गया। महापौर श्री चौहान ने कहा कि शहर सरकार शहर के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ सतत रूप से सकारात्मक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर में सड़क, नाली, पानी, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ नवाचार और सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों पर भी ध्यान दिया जा रहा। शहर का समग्रता और संतुलित विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी तरह वर्तमान में जल भराव की समस्या को प्राथमिकता देते हुए पानी निकासी के संभावित विकल्पों पर कार्य किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में जल भराव की समस्या का निजात मिलेगी।

Latest news
जल भराव न हो इसके लिए सुबह से ही डटी रही निगम की टीम... बड़े अतरमुड़ा में मां कॉलोनी में वैकल्पिक कच... समावेशी व्यक्तित्व के धनी रामचन्द्र शर्मा के जन्म दिवस पर शहर और गांव में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्... कोतरारोड़ पुलिस ने मारपीट-लूट के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा गया घरघोड़ा पुलिस ने मवेशी तस्करी के दो आरोपियों को भेजा रिमांड पर, गस्त दौरान डॉयल 112 और गौ सेवकों ने ... बालिकाओं के खेल कौशल को निखारने की पहल...रायगढ़ स्टेडियम में अस्मिता सिटी लीग प्रतियोगिता का हुआ आयो... शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न...प्रशिक्षण में सभी 07 विकासखंडों के शिक्षकों ने लिय... प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिले में विशेष अभियान 31 जुलाई तक...घर-घर जाकर लिए जा रहे आवेदन... वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी 27 जुलाई को पुसौर में उप पंजीयक कार्यालय का करेंगे लोकार्पण नाला निर्माण एवं पानी निकासी के विकल्प के लिए मेयर व कमिश्नर ने किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निर... राष्ट्रीय स्तर की निगरानी टीम ने मुकडेगा एवं हीरापुर ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण...ग्रामीण विकास य...