आंतरिक शिकायत समिति

महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए जिला प्रशासन सजग…प्रत्येक शासकीय, अर्ध्दशासकीय, अशासकीय कार्यालय, संगठन, संस्था में 10 से अधिक अधिकारी /कर्मचारी होने पर आंतरिक शिकायत समिति गठन करना अनिवार्य

रायगढ़, 3 मई 2025/ महिलाओं का कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के क्रियान्वयन के संबंध में जिला प्रशासन सजग है। ऐसे सभी विभाग, संगठन, उपक्रम, प्रतिष्ठान, उद्यम, संस्थान, कार्यालय, शाखा अथवा इकाई जो प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सरकार/स्थानीय प्राधिकरण/सरकारी कम्पनी/निगम/सहकारी सोसाइटी द्वारा प्रदत्त निधियों द्वारा स्थापित, स्वामित्वाधीन, नियंत्रणाधीन अथवा वित्त पोषित हो। निजी क्षेत्र का संगठन, उपक्रम, उद्यम संस्थान, प्रतिष्ठान, सोसाईटी, न्यास, गैर-शासकीय संगठन, इकाई अथवा सेवा प्रदाता जो वाणिज्यिक, व्यावसायिक, शैक्षिक, मनोजरंजन, औद्योगिक, स्वास्थ्य सेवाएं अथवा वित्तीय क्रियाकलाप कर रहा हो जिसमें उत्पादन, आपूर्ति, विक्रय, वितरण, अस्पताल अथवा नर्सिंग होम, खेलकूद का संस्थान, स्टेडियम, खेल परिसर, प्रतियोगिता अथवा खेल का स्थान आदि निजी क्षेत्र जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है वहां अधिनियम के धारा 04 के अनुसार आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाना अनिवार्य है । समिति का गठन नही होने पर 50 हजार रूपये का जुर्माना भी किया जा सकता है।
समिति में महिला जो कार्यस्थल के कर्मचारियों में से वरिष्ठ स्तर के हो पीठासीन अधिकारी होगी । कर्मचारियों में से महिलाओं के लिए प्रतिबध्द अथवा सामाजिक कार्य में अनुभव रहने वाली 02 सदस्य व गैर शासकीय संगठन/संघ से 01 सदस्य होगें । आधे से अधिक महिलाएं सदस्य हो सकती है । समिति का कार्यकाल 03 वर्ष का होगा । समिति गठन पश्चात कार्यालय/संस्थान में उनका नाम भी कार्यालय के बोर्ड/फ्लेक्स में प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा ।
उल्लेखनीय है कि महिलाओं का कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा जिला कलेक्टर द्वारा सभी शासकीय/अर्ध्दशासकीय/अशासकीय कार्यालय, संगठन, संस्था, प्रतिष्ठान इत्यादि से जहां 10 से अधिकारी कर्मचारी कार्यरत है, आंतरिक शिकायत समिति गठित करने का निर्देश दिये गये है ।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...