राउत नाच महोत्सव

गौरवशाला रहा है यादव समाज का इतिहास: महावीर अग्रवाल


रायगढ़। 29वें राउत नाच महोत्सव में बतौर अतिथि शामिल हुए महावीर, राउत नाच दल को किया प्रोत्साहित
रायगढ़। राउत नाच महोत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को शहर के रामलीला मैदान में 29वां राउत नाच महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी व छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कला मंच के संयोजक महावीर अग्रवाल बतौर अतिथि शामिल हुए। उन्होंने राउत नाच दल को प्रोत्साहित करते हुए अपनी ओर से तीसरे स्थान पर आने वाले दल को नगद राशि व शील्ड से सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर, महापौर जानकी काटजू, जेएसपी के उपाध्यक्ष संजीव चौहान, संजीवनी नर्सिंग होम के डायरेक्टर पुरुषोत्तम अग्रवाल, छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कला मंच के संयोजक महावीर अग्रवाल थे। 29वेंं मड़ई महोत्सव में प्रदेश के कोने-कोने से आए रावत नाचा दलों ने अपनी नृत्य व शौर्यकला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने यदुवंशियों के इतिहास व शौर्य का बखान किया। विशिष्ट अतिथि महावीर अग्रवाल ने कहा कि यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। यादव समाज भगवान श्रीकृष्ण वंशज है। भगवान श्रीकृष्ण ने हमेशा धर्म व सत्य का साथ दिया। धर्म की स्थापना के लिए उन्होंने महाभारत युद्ध में पांडवों का साथ देते हुए अर्जन के सारथी बने और उन्हें विजयश्री दिलाई। हम सबको भगवान श्रीकृष्ण द्वारा स्थापित जीवन मूल्यों व आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। मड़ई महोत्सव में बिलाईगढ़ सारंगढ़ का दल प्रथम, सिलपहली बिलासपुर का दल द्वितीय व सक्ती का दल तीसरे स्थान पर रहा। तीसरे स्थान पर आने वाली सक्ती की टीम को विशिष्ट अतिथि महावीर अग्रवाल की ओर से 7 हजार रुपए नगद व शील्ड दिया गया।

Latest news
श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन... गुरु शिष्य परम्परा के निर्वहन का अदभुत संगम बना अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...गुरु बाबा प्रियदर्शी रा... नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल चुनाव का बिगुल बजा,23 जुलाई को मतदान...अधिसूचना जारी...एडवोकेट... छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के विजयंत खेडुलकर बने रायगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुप... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 जुलाई को रहेंगे रायगढ़ प्रवास पर...अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा में श्री ... कोतरलिया स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ छात्र छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन, शिक्षक होने के बावजूद संबंधित व...