Uncategorized
ग्राम लोहरसींग में विभिन्न विकास निर्माण कार्यों का हुआ भूमि पूजन

ग्राम लोहरसिंह में विभिन्न विकास निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन
रायगढ़।आज ग्राम पंचायत लोहरसिंह में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने संतु घर से तेली चखला डबरी तक का cc रोड निर्माण के लिए 10लाख स्वीकृति दी गयी है,जो कि बहुचर्चित और जरूरी मांग थी,इसी तरह बनोरिहा घर से उसत साव घर तक का cc रोड के लिए 5.20 लाख रु.एंव मंदिर पार रोड के लिए भी 5 लाख रु.का विधिवत भूमिपूजन की। एंव प्राथमिक शाला भवन 15लाख का जिसका निर्माण कार्य चल रहा है।इस अवसर पर प्रमुख रूप सेदिलीप सारथी सरपंच
भोज नायक उप सरपंच
वैजयंती नायक जनपद सदस्य छाया भोज नायक पंच एंव समस्त पंच गण शांता बाई नायक, सरोज ,गुप्ता लक्की नायक,राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य मितानिन एंव लोहरसिंह के समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



