Uncategorized

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की मांग एवम शिकायत ,शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की मांग एवं शिकायत, शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

रायगढ़, 2 जनवरी 2024/ शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। जनदर्शन में आज मांग और शिकायत के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
आयोजित जनदर्शन में बैकुण्ठपुर निवासी विद्यासिंह अपनी पत्नी सुजाता सिंह का विकलांग पेंशन राशि प्रदाय किए जाने संबंधी आवेदन लेकर आये थे। उन्होंने कहा कि वे रोजी-मजदूरी का कार्य करते है। उनकी पत्नी दोनों पैर से दिव्यांग है, जिसकी वजह से वह कामकाज नहीं कर पाती है। ऐसी स्थिति में पारिवारिक जीवन-यापन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पत्नी का विकलांग पेंशन राशि दिलवाये जाने के संबंध में निवेदन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने समाज कल्याण विभाग को उचित कार्यवाही करते हुए विकलांग पेंशन राशि प्रदाय के निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक 25 के रहवासी बाल समुन्द तालाब एवं कौहाकुण्डा तालाब के उचित रख-रखाव एवं संवर्धन संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों तालाब वहां के रहवासियों के लिए विशेष महत्व रखता है। लेकिन दोनों तालाब धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है। उन्होंने कलेक्टर से इसके उचित रख-रखाव के लिए आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल ने आयुक्त नगर निगम को आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम-चिराईपानी के श्री गोपाल प्रसाद पाण्डेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृति कराये जाने संबंधी आवेदन लेकर आये थे। उन्होंने बताया कि उनका मकान जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो चुका है। कलेक्टर श्री गोयल ने सीईओ जनपद रायगढ़ को उक्त आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। गांधी नगर रायगढ़ के मधुसुदन महिश चिकित्सा हेतु सहायता राशि दिलाने की मांग को लेकर आये थे। उन्होंने बताया कि उनका एक पैर जलने से चलने-फिरने में काफी दिक्कतें हो रही है। पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इलाज करा पाने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने पैर के इलाज हेतु सहायता राशि की मांग की। इसी तरह दरोगापारा रायगढ़ के श्री गुणवंत सिंह ठाकुर नि:शुल्क सोनोग्राफी कराये जाने संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे विगत 5-7 माह से अस्वस्थ चल रहे है। डॉक्टरों ने उसे पूरे शरीर का सोनोग्राफी करवाकर उसका रिपोर्ट लाने हेतु कहा है। उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति दयनीय होने की वजह से वे सोनोग्राफी नहीं करवा पा रहे। कलेक्टर श्री गोयल ने स्वास्थ्य विभाग को मधुसुदन का उचित ईलाज कराये जाने एवं संबंधित का नि:शुल्क सोनोग्राफी करवाये जाने हेतु निर्देशित किया। इसी तरह जिले के अन्य लोग राशन कार्ड, विधवा पेंशन, आवास सहित अन्य मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे थे।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू