गाँधी गंज एवं नगर निगम कार्यालय के सामने दो एवं चार पहिया वाहनों के पार्किंग संचालन ठेका पर दिए जाने को मिली स्वीकृति

गांधी गंज एवं नगर निगम कार्यालय के सामने चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों के पार्किंग संचालन ठेका पर दिए जाने को मिली स्वीकृति
11 पात्र हितग्राहियों को परिवार सहायता हेतु मिली स्वीकृति
निर्माण कार्यो के शेष बचत राशि से स्थल परिवर्तन कर निर्माण करने हेतु महापौर एवं सदस्यों ने की पुष्टि
रायगढ़ । नगर निगम की एम आई सी बैठक सोमवार को महापौर कक्ष में रखी गई जिसमें निगम के महापौर जानकी काट्जू निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं एम आई सी सदस्य और निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में कुल 18 एजेंडा थे जिसमें एजेंडा कई एजेंडा को स्वीकृति मिली तो कई प्रकरणों की पुष्टि की गई ।
बैठक दौरान एजेंडा नंबर एक नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय परिवार सहायता आवेदन पत्र जांच के पश्चात चर्चानुसार पात्र हितग्राहियों की सूची प्रस्तुत की गई थी जिसे मेयर इन काउंसिल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई
आवेदकों में श्रीमती पदमा बाई यादव चमड़ा गोदाम श्री कुंदन लाल कुर्मी भजन डिपा श्रीमती सुशीला कुजुर जवाहर नगर श्रीमती शांति सिंह राजापारा श्रीमती जमुना सिदार बेला दूला,श्रीमती वृंदा बाई चौहान,गांधीनगर श्रीमती शशि भाई देवांगन इंदिरानगर,श्रीमती ललिता कुर्मी लक्ष्मीपुर, श्रीमती दुखनी बाई यादव ढिमरापुर, श्रीमती गीता दीप बापुनगर,श्रीमती पुनी बाई चौहान तुर्का पारा के हितग्राहियो के नाम को स्वीकृति प्रदान की गई।
वही सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं जैसे इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन 39, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन 23,सामाजिक सुरक्षा पेंशन 08,सुखद सहारा पेंशन 11 से आवेदन पत्रों का निरीक्षण कराए जाने के पश्चात पेंशन की पात्रता रखने वाले हितग्राहियों की सूची तैयार किया गया उक्त प्रकरण एम आई सी द्वारा नियमानुसार किये जाने निर्णय लिया गया।
छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर श्रद्धांजलि योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश है नगर पालिक निगम रायगढ़ के परिषद की बैठक दिनांक 6 जनवरी 2018 को संकल्प क्रमांक 10 से गरीबी रेखा की सूची में नाम नहीं होने पर पार्षद द्वारा दिवंगत व्यक्ति के गरीबी रेखा से नीचे होने पर तथा दाह संस्कार हेतु राशि उपलब्ध कराने की अनुशंसा पर ₹2000 निगम मद से उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गई नगर पालिक निगम के परिषद की बैठक दिनांक 23 जुलाई 2021 को संकल्प क्रमांक 1 से श्रद्धांजलि योजना अंतर्गत सहायता राशि 2000 स्थान पर ₹3000 करने का महापौर की अनुशंसा की पुष्टि की गई इस संकल्प में परिषद की बैठक दिनांक 6 जनवरी 2018 संकल्प क्रमांक 10 से गरीबी रेखा के अतिरिक्त परिवारों को दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि का उल्लेख नहीं है ,अतः वर्तमान तक दिए गए भुगतान की पुष्टि करते हुए पार्षद गण की अनुशंसा पर गरीबी रेखा में सम्मिलित नहीं रहने वाले गरीब परिवारों को भी ₹3000 आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की स्वीकृति हेतु प्रकरण प्रस्तुत की गई जिसे चर्चा उपरांत कार्यालयिन प्रतिवेदन अनुसार स्वीकृति प्रदान की गई।
नगर निगम के जल एवं उद्यान विभाग में कार्यरत 45 प्लेसमेंट श्रमिकों को वर्ष 2022 23 मैं कार्य किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसकी समय सीमा 31 मार्च 2023 थी उक्त कार्य की निविदा प्रक्रिया दिन होने के कारण एम आई सी के द्वारा दो माह समय वृद्धि अर्थात मांह अप्रैल मई 2023 तक की गई थी उक्त समय में भी निविदा प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते तक समय सीमा वृद्धि हेतु प्रकरण को मेयर इन काउंसिल द्वारा कार्यालयीन प्रतिवेदन अनुसार जून एवं जुलाई 2023 तक समय वृद्धि किए जाने की का निर्णय लिया गया।उसी क्रम में नगर निगम अंतर्गत विद्युत एवं वाहन विभाग में कार्यरत 35 प्लेसमेंट श्रमिक एवं वाहन विभाग में कार्यरत 57 प्लेसमेंट श्रमिक समय वृद्धि की गई।
तथा जल विभाग में प्लेसमेंट के माध्यम से 55 कुशल कामगारों के भुगतान के संबंध में पूर्व बैठक में प्राप्त निविदा कार को वित्तीय वर्ष 2324 हेतु जल विभाग में प्लेसमेंट के माध्यम से कुशल एवं कुशल 79 कामगार रखे जाने तक भुगतान करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसके आधार पर पूर्व निविदा कार के द्वारा पुराने निविदा दर पर भुगतान किया गया वर्तमान में वर्ष 2023 24 हेतु निविदा प्राप्त कर लिया गया है परंतु प्राप्त दर की स्वीकृत एवं अनुबंध निष्पादन का कार्य पूर्ण कर वर्तमान में प्राप्त दर पर कार्य किए जाने हेतु नवीन निविदा कार को कार्य आदेश जारी नहीं किया गया है जिसके लिए 1 माह की अवधि अतिरिक्त लगने के कारण 55 कुशल कामगार जल विभाग के कामगारों का भुगतान पूर्व निविदा दर पर किए जाने की समय वृद्धि हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।
वही रायगढ़ लोक कर्म विभाग सामान्य प्रशासन विभाग एवं परिसंपत्तियों का रखरखाव विभाग के विभिन्न कार्य हेतु कलेक्टर दर पर 130 प्लेसमेंट कर्मचारी प्रदाय कार्य हेतु मनोज कुमार अग्रवाल अंबिकापुर को कार्य देश दिया गया था जो 31 मार्च 2023 तक के लिए मान्य थी समाज की बैठक 26 अप्रैल 2023 के प्रस्ताव अनुसार मई 2023 तक समय वृद्धि प्रदान किया गया था वर्तमान में उक्त कार्य हेतु निविदा स्वीकृत नहीं हुई है ऐसी स्थिति में मनोज कुमार अग्रवाल की स्वीकृत दर को नवीन दर प्राप्त होने तक बढ़ाए जाने की स्वीकृति मेयर इन काउंसिल ने दी।
वर्ष 2022 के लिए जोन क्रमांक 1 में 62 ,2 में 62 ,3 में 61, और जोन 4 में 63, 5 में 56 तथा जोन 6 में 56 श्रमिक प्रदाय किए जाने समय वृद्धि हेतु स्वीकृति दी गई।
एजेंडा क्रमांक 10 नगर निगम रायगढ़ वित्तीय वर्ष 2023 24 में जल विभाग के विभिन्न कार्य हेतु कलेक्टर दर पर 79 प्लेसमेंट कर्मचारी अनुमानित लागत एक करोड़ ₹300000 ऑनलाइन निविदा आमंत्रण सूचना क्रमांक 341 दिनांक 2 मई 2023 में निविदा आमंत्रित की गई जिसका प्रकाशन नई दुनिया एवं क्रॉनिकल राष्ट्रीय स्तर समाचार पत्र के माध्यम से दी गई थी उक्त कार्य हेतु चार निविदा प्राप्त हुई जिसमें मनोज कुमार अग्रवाल का न्यूनतम दर 21.09% अधिक कलेक्टर दर से प्राप्त हुआ है प्राप्त निविदा में मनोज कुमार अग्रवाल पत्थलगांव द्वारा प्रस्तुत दर न्यूनतम प्राप्त हुई निर्णय हेतु आगामी बैठक में रखी गई वही एजेंडा क्रमांक 11 लॉकर में विद्युत विभाग में कार्य कराए जाने की तू सुनता वन सर्विस प्रदान की जाने की निविदा आमंत्रित की गई थी चार निविदा करो ने भाग लिया मनोज कुमार अग्रवाल पत्थलगांव कादर 21.81 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्त हुआ हेतु प्राप्त नियंत्रण दर स्वीकृति हेतु आगामी बैठक मैं प्रेषित की गई।
नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ के द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत राशि 999. 88 लाख की 125 कार्यों की स्वीकृति प्रदाय की गई है उक्त कार्य में वार्ड क्रमांक अट्ठारह में पेंटर घर से सरदार घर तक आरसीसी नाली निर्माण पेंटर घर से सरदार घर तक सीसी सड़क अजय मेडिकल से पटेल पारा बोर तक सीसी सड़क एवं पाहवा घर से ट्रांसफार्मर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य के शेष बचत राशि से वार्ड क्रमांक 18 में टिकरापारा हनुमान मंदिर से सारथी घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 1.32 लाख वहीं वार्ड क्रमांक 18 में सांसद घर अतुल आठवें घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत राशि रुपए 1.43 लाख तथा वार्ड क्रमांक 18 में आशीष पांचाल घर के पास सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 0.99 लाख उक्त कार्यों को शेष बचत राशि से कार्य कराए जाने हेतु एमआइजीके प्रत्याशा में स्वीकृति प्रदान की गई है मेयर इन काउंसिल द्वारा प्रकरण को पुष्टि की गई।
वही अधोसंरचना मद अंतर्गत 999.88 लाख की 125 कार्यों की स्वीकृति अंतर्गत सरल क्रमांक 40 में वार्ड क्रमांक 14 भुज बँधान तालाब फेंसिंग बाल एवं ब्यूटीफिकेशन कार्य राशि 30.40 लाख स्वीकृत किया गया है उक्त कार्य 19.83 लाख में कार्य पूर्ण हो गया है10.83 लाख बचत शेष है शासन के गाइडलाइन अनुसार बचत राशि का उपयोग एमआईसी की स्वीकृति से किए जाने का उल्लेख है वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव द्वारा शेष बचत राशि से वार्ड क्रमांक 14 में भुज बना तालाब में इनलेट और तालाब सफाई हेतु अप्रोच रोड का निर्माण कार्य लागत राशि 10. 63 लाख के कार्य कराए जाने हेतु अनुरोध किया गया है उक्त प्रकरण को भी एमआईसी ने पुष्टि की।
वही सरल क्रमांक 35 से सैंतीस तक वार्ड क्रमांक 12 में अभय अथवा इस घर से मेन रोड तक आरसीसी नाली सुनील घर से अरुण शर्मा घर तक आरसीसी नाली ओमी घर से मेन रोड भूपदेव स्कूल तक सीसी सड़क एवं ओमी घर से मेन रोड भूपदेव स्कूल तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य राशि रुपए 18.51 स्वीकृत किया गया है निविदा उपरांत 12.87 लाख में कार्य पूर्ण हो गया बचत राशि का उपयोग शासन के गाइडलाइन अनुसार एमआईसी की स्वीकृति से किए जाने का उल्लेख है वार्ड पार्षद / सभापति जयंत ठेठवार द्वारा शेष बचत राशि से वार्ड क्रमांक 12 में आरदआसन घर से भारत त्रिपाठी घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य लागत 2.2 लॉख एवं मुरारी होटल के पास गांजा चौक से रामगुड़ी मार्ग नाईपारा से मस्तु घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य लागत राशि 3.54 लाख कुल लागत राशि 5.56 लाख की कार्य कराए जाने हेतु अनुरोध किया गया उक्त प्रकरण को भी एम आई सी द्वारा निर्णय में पुष्टि की गई।
गांधी गंज एवं नगर पालिक निगम कार्यालय के सामने मैदान चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों के पार्किंग संचालन हेतु ठेका पर दिए जाने हेतु ऑफर आमंत्रण सूचना जारी किया गया है जिसका प्रकाशन दैनिक समाचार पत्र केलो प्रवाह में किया गया ऑफर आमंत्रण सूचना की निर्धारित समय अवधि में 3 बंद लिफाफा प्राप्त हुआ लिफाफा को दिनांक 28 अप्रैल 2023 आप ऑफरदाताओं के समक्ष खोला गया जिसमें श्रीमती सुजाता बेहरा प्राप्त ऑफ दर 2 लाख 21 हजार प्राप्त ऑफर दर की स्थिति प्रथम एवं गोविंद राम सिंह प्राप्त ऑफर दर 211000 प्राप्त ऑफर दर की स्थिति द्वितीय एवं जहीर अहमद प्राप्त ऑफर दर राशी रुपए 205000 तृतीय प्राप्त हुआ जिसे मेयर इन कौंसिल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 41 में सुकृत घर से रूसी घर तक बाबूलाल घर से जगन्नाथ गुप्ता घर तक बजरंग घर से बड़े तालाब तक चरणदास महंत घर से प्राइमरी स्कूल तक सीसी सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें बाबूलाल घर से जगन्नाथ गुप्ता घर तक बजरंग घर से बड़े तालाब तक चरणदास महंत से प्रारंभ स्कूल तक सीसी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एक कार्य सुकृत घर से रूसी घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत राशि रुपए 1. 60 लाख है कल उपलब्ध नहीं होने से कार्य संपादित नहीं हुआ पुस्तकालय के स्थान पर पार्षद द्वारा छाता मुड़ा में भूपेंद्र से टिकेश्वर घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य जिसका प्राक्कलन राशि 1.60 लाख का है कि पार्षद द्वारा निवेदन किया गया स्थल परिवर्तन की स्वीकृति को मेयर इन काउंसिल ने विचार करते हुए स्वीकृति प्रदान की।
नगर निगम द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में 123 कार्यों के लिए 494.14 लाख की स्वीकृति प्रदान किया गया है जिसमें फटामुंडा तालाब के पास छात्र दार चबूतरा निर्माण हेतु 3 लाख का कार्य प्रस्तावित किया गया था शासन से स्वीकृत की प्रत्याशा में निविदा आमंत्रित की गई थी निविदा में तीन कार्य सम्मिलित थे मौदहापारा में पुल निर्माण कार्य हेतु 13.9 लाख एवं सरल क्रमांक 96 में फटा बड़ा तालाब के पास छत दार चबूतरा निर्माण कार्य लागत 3 लाख एवं सरल क्रमांक 97 में गांधीनगर में छाता मुड़ा चौक के पास चबूतरा निर्माण कार्य लागत 1.50 लाख कुल योग 17.59 लाख ठेकेदार के पक्ष में कार्य किया गया प्रथम रनिंग देयक जो मौदहापारा में पुल निर्माण का देयक प्रस्तुत किया गया उस समय फटामुड़ा तालाब के पास चबूतरा निर्माण की स्वीकृति प्राप्त नहीं होने का लेख किया गया एवं तालाब की स्वीकृति किया गया इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं हुए जिसके कारण फटामुड़ा तालाब में छतदार चबूतरो का निर्माण जारी रहा वर्तमान समय लगभग कार्य पूर्ण है, संपादित कार्य का भुगतान किया जाना शेष है शासन को तीन कार्यों का प्रस्ताव प्रेषित किया गया था जिसमें से 2 कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुए जिसमें से गांधीनगर में छाता मुड़ा चौक के पास स्थल अभाव में 3 वर्ष बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हो सका दो कार्यों का क्रियान्वयन संपादित हुआ है निविदा में प्राप्त दर 12. 71 प्रतिशत कम एस ओ आर है ऐसी स्थिति में कुल निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि 13.9 लाख के विरुद्ध 11.34 लाख ब्यय हुए हैं बचत राशि का जनहित के कार्यों में उपयोग करने की स्वीकृति प्रदान करने मेयर ईन काउंसिल को अधिकृत किया गया है स्वीकृत के अभाव में संपादित कार्य की राशि 156356 के भुगतान की स्वीकृति को मेयर इन काउंसिल की प्रत्याशा में स्वीकृति प्रदान की गई है जिसे आज के बैठक में मेयर इन काउंसिल ने प्रकरण को पुष्टि की।
रायपुर दिनांक 2 अप्रैल 2008 के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की नियुक्ति से संबंधित निर्देश के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी अंतर्गत 10 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले सहायकों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति के जाने हेतु मूल्यांकन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत मूल्यांकन पत्रक तैयार किया गया है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्त किए जाने प्रस्तावित श्रीमती चंपा संतोष सिदार राजनगर को एम आई सी ने स्वीकृति प्रदान की।
बैठक दौरान महापौर एम आई सी सदस्य सलीम नियारिया , विकास ठेठवार,रत्थु जायसवाल,प्रभात साहू,राकेश तालुकदार,संजय देवांगन,रमेश भगत,अनुपमा शाखा यादव,संजय चौहान, एवं निगम के डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव,कार्यालय अधीक्षक रामनारायण पटेल,ई ई ,अनिल बाजपेयी,एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



