छत्तीसगढ़रायगढ़

केडार सिंचाई जलाशय को मत्स्य पालन एवं मत्स्याखेट हेतु दिया जाएगा 10 वर्षीय पट्टे पर

*30 जून तक आवेदन आमंत्रित*

रायगढ़। जिला पंचायत रायगढ़ के अधीन केडार सिंचाई जलाशय औसत जलक्षेत्र 171.600 हे.जो ग्राम पंचायत केडार विकासखण्ड-सारंगढ़ में स्थित है। जिसे शासन द्वारा निर्धारित नीति एवं निर्देशानुसार मत्स्य पालन एवं मत्स्याखेट हेतु दस वर्षीय पट्टे पर दिया जाना है। इच्छुक पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति/मछुआ समूह अपना आवेदन पत्र 30 जून 2023 को शाम 5.30 बजे तक कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन, रायगढ़ में प्रस्तुत कर सकते है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जलाशय का आवन 2.00 हे.जलक्षेत्र प्रति व्यक्ति के मान से किया जाएगा तथा हितग्राही चयन हेतु प्राथमिकता क्रम का निर्धारण होगा। जिसमें पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति, मछुआ समूह, मछुआ व्यक्ति, ऐसे क्षेत्र जहां वर्ष 1965 या उसके पश्चात मकान भूमि का डूब में आने के कारण कोई परिवार विस्थापित हो गए थे ऐसे व्यक्ति/परिवारों या उनके समूह/समिति को संबंधित जलक्षेत्र में पट्टे पर दिए जाने हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। उपरोक्त चारों वर्ग यदि किसी ग्राम/क्षेत्र में न हो तो स्व-सहायता समूह को प्राथमिकता मिलेगी। पट्टे राशि का निर्धारण उक्त जलाशय में विगत पांच वर्षाे में किसी एक वर्ष में प्राप्त अधिकतम आय से कम नहीं होगा। शासन के नीति एवं निर्देश तथा अनुबंध के शर्तो की जानकारी कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन, रायगढ़ में कार्यालयीन अवधि में प्राप्त की जा सकती है। आवेदन में समिति का विधि अनुरूप प्रस्ताव ठहराव लीज राशि की सहमति एवं अनुबंध शर्तो का पालन करने की सहमति का स्पष्ट उल्लेख किया जाना होगा तथा संकल्प के समर्थन में दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। समूह के लिए गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने का प्रमाण-पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से प्रमाणित कराकर संलग्न करना होगा।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...