Uncategorized

नगर पंचायत बरमकेला में 3 करोड़ के टेंडर को लेकर जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर और विधायक से की शिकायत

बरमकेला नपं में 3 करोड़ के टेंडर को लेकर जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर और विधायक से की शिकायत

बरमकेला नगर पंचायत अध्यक्ष और ठेकेदार की चल रही मनमानी

नगर पंचायत के टेंडर एक ही ठेकेदार को मिल रहा लाभ

बरमकेला। बरमकेला नगर पंचायत मैं 3 करोड रुपए राशि की टेंडर प्रक्रिया को लेकर जनप्रतिनिधि ने जिला कलेक्टर और विधायक से शिकायत की है। बरमकेला नगर पंचायत टेंडर का मामला इन दिनों सुर्खियों पर है। नगर पंचायत में पार्षदों के बिना जानकारी के 3 करोड़ के टेंडर निकाले गए और वे आरोप लगा रहे हैं कि नगर पंचायत अध्यक्ष केवल अपने ही एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे है। आपको बता दे की निविदा कार्य 3 करोड़ का टेंडर कुछ पार्षदों के बिना जानकारी के टेंडर पास करवा देना सीधा शासन को नुकसान पहुंचाना और एवब में निविदा से ठेकेदार को लाभ पहुंचाया जा रहा है। बरमकेला में मरम्मत कार्य हो या नव निर्माण कार्य हो गुणवत्ता विहीन किया गया है, जिसकी समस्त निविदा निरस्त एवं गुणवत्ता विहीन कार्यों की जांच और निविदा निष्पक्ष करने की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी और पार्षदगण क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर जांच कर उचित कार्यवाही की मांग किया गया है। जिसमे कलेक्टर महोदया द्वारा आश्वासन दिया की जल्द जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब हो की नगर पंचायतों में टेंडर प्रक्रिया और निर्माण कार्यों को लेकर आए दिन जनप्रतिनिधि जनता जनार्दन शिकायत कर रहे हैं टेंडर प्रक्रिया कमीशन खोरी और अनियमितता पूर्ण निर्माण कार्य की बार-बार प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है मगर अब तक जिला प्रशासन ने बड़ी जांच नहीं की है कहीं ना कहीं इसमें सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है अब देखना यह है कि इस टेंडर प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन कितनी जल्दी उचित कार्रवाई करता है।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू