आरोप प्रत्यारोप

प्रदेश में अशांति फैलाकर दंगे कराना चाहती है कांग्रेसी विधायक उत्तरी जांगड़े – अरुण धर दीवान

कांग्रेस विधायक जांगड़े के आपत्ति जनक भाषण पर भाजपा महामंत्री दीवान ने जताई आपत्ति

रायगढ़ । कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े द्वारा सार्वजनिक भाषण के दौरान दिए गए आपत्ति जनक भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा महामंत्री अरुण धर दीवान ने कहा विपक्ष प्रदेश में अशांति फैलाकर दंगे कराना चाहता है। विष्णु देव साय सरकार की सफलता देख विपक्ष ने अपना आपा खो दिया है। पुसौर के धान खरीदे केंद्र में पूर्व विधायक प्रकाश नायक पर नशे की हालत में मार पीट किए जाने संबंधी आरोप और उत्तरी जांगड़े द्वारा दिए गए आपत्ति जनक शैली में सार्वजनिक भाषण का उल्लेख करते हुए भाजपा नेता ने कहा विपक्ष अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है। बलौदा बाजार के मामले में विपक्ष के एक विधायक महीने भर से जेल के सलाखों के पीछे है । सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े के पति के खिलाफ भी धान खरीदी के दौरान किए गए अनियमितताओं को लेकर मामला पंजीबद्ध किया गया है। महामंत्री दीवान ने कहा कांग्रेस की सरकार चली है लेकिन विपक्ष के नेता गुंडागर्दी एवं घपले बाजी से बाज नहीं आ रहे है। एक निर्वाचित जन जनप्रतिनिधि पर शराब के नशे में होने का आरोप लगना कांग्रेस की राजनीति में नैतिकता का अंत है । इसके पहले न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सभा में कार्यकताओं के प्रवेश हेतु गाली गलौज के मामले में भी कांग्रेस संगठन द्वारा पूर्व विधायक प्रकाश नायक की नोटिस दिया गया था । देखना यह है कि छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश की फिजा में जहर घोलने वाली अपील कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े कर संगठन कोई कार्यवाही करता है या ऐसी जहरीली बयान बाजी करने वाले नेताओं को विपक्ष का सगंठन अपरोक्ष रूप से मदद करता रहेगा । कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े के भाषण का वायरल वीडियो में बलौदाबाजार कांड की याद दिलाई जा रही हैं सभा में मौजूद लोगों से कलेक्ट्रेट ऑफिस में तोड़-फोड़ करने की अपील की जा रही हैं।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के इस विधायक ने सामाजिक समरसता में जहर घोलने का काम किया। भड़काऊ अपील के जरिए बलौदाबाजार कांड की याद दिलाते हुए आम जनमानस को उकसाना अपराधिक कृत्य है।कांग्रेस इस तरह से जहर घोलने के काम में अभ्यस्त हो चुकी है।यह वीडियो सत्ता पक्ष के खिलाफ प्रदर्शन और घेराव कार्यक्रम का है जिसमें कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ करने की बात कर रही हैं।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...