नगरीय निकाय चुनाव

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईवीएम की हुई कमीशनिंग…कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण कर कमीशनिंग का लिया जायजा

रायगढ़, 7 फरवरी 2025/ नगरीय निर्वाचन के लिए आगामी 11 फरवरी को मतदान होने हैं। रायगढ़ जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए केआईटी में ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग का कार्य 07 जनवरी को किया गया। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण कर ईवीएम कमीशनिंग का जायजा लिया।
यहां उन्होंने नगरीय निकायों में मतदान के लिए ईवीएम को तैयार किए जाने की प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग का काम पूरी सतर्कता से पूरा करें। उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफिसर को लगातार इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि रायगढ़ के 7 नगरीय निकायों के लिए ईवीएम का रेण्डमाइजेशन बीते दिनों किया गया। जिसके बाद अब मशीनों को वोटिंग के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत हर निकाय में वहां के प्रत्याशियों के नाम और चिन्ह के साथ बैलेट यूनिट को और इसी के आधार पर कंट्रोल यूनिट को तैयार किया जाता है। ईवीएम की कमीशनिंग के लिए तैनात अधिकारियों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग से इंजीनियर्स की टीम भी आवश्यक सहयोग के लिए पहुंची हुई है।
ईवीएम की कमीशनिंग के पश्चात इसे संबंधित नगरीय निकाय के स्ट्रांग रूम भेज दिया जाएगा। जिसके पश्चात वहां से निर्वाचन संपन्न कराने वाले मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 10 फरवरी को किया जाएगा। 11 फरवरी को मतदान होगा।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...