Uncategorized

पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने श्री नानक जयंती एवम कार्तिक पूर्णिमा की जिले वासियों को दी बधाई एवम शुभकानाएं

पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने श्री गुरुनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा की जिलेवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

रायगढ़ ।पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने श्री गुरूनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिलेवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने ने कहा कि सिखों के प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव जी ने अंधविश्वासों एवं सामाजिक कुरीतियों का विरोध करते हुए दीन-दुखियों की सेवा का महान संदेश दिया। उनके उपदेशों में सभी के प्रति समान भाव रखने और मानव मात्र के कल्याण की कामना की गई है। उनकी शिक्षाएं वर्तमान में और अधिक प्रासंगिक एवं प्रेरणादायी हैं।
उन्होंने आह्ववान किया कि हमें इस पावन अवसर पर गुरूनानक देवजी के संदेशों को आत्मसात कर जनकल्याण तथा देश-प्रदेश की उन्नति में भागीदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कार्तिक पूर्णिमा की जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्थान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है। मान्यता है कि इस दिन स्वर्ग से देवतागण भी आकर गंगा स्नान करते हैं इसलिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान जरूर करना चाहिए। कार्तिक पूर्णिमा का दिन हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्य अनुसार दान करना चाहिए।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू