पीएम आवास योजना

मुख्यमंत्री ने सौंपी खुशियों की चाबी…मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने चार माह पहले जिन पीएम आवास निर्माण को दी थी स्वीकृति, निर्माण पूरा होने पर सौंपी घरों की चाबी

65 वर्षीय राधिका बाई ने कहा मुख्यमंत्री के संवेदनशील प्रयासों से मिला जीवन का पहला पक्का मकान

रायगढ़ में मुख्यमंत्री श्री साय ने 36 हितग्राहियों को सौंपा आवास पूर्णता प्रमाण पत्र

रायगढ़, 4 दिसंबर 2024/ खुद के पक्के मकानों का सपना संजोए लोगों की आस अब तेजी से पूरी हो रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पीएम आवास के कार्यों को न सिर्फ तेजी से स्वीकृति मिल रही है बल्कि आवासों का निर्माण भी उसी गति से पूरा किया जा रहा है। ताकि हितग्राहियों को उनका पक्का आशियाना जल्द मिल सके।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ प्रवास के दौरान जिले में वर्ष 2024-25 के तहत 4 माह पहले स्वीकृत आवासों की पूर्णता पर हितग्राहियों को बधाई दी और उन्हें आवास पूर्णता प्रमाण पत्र और घरों को चाबी सौंपी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी स्वीकृत आवासों के निर्माण शीघ्र पूरे हों और हितग्राही जल्द अपने आवासों में गृह प्रवेश करें।
इस दौरान हितग्राहियों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संवेदनशील प्रयासों से हमारे आवास निर्माण का सपना पूरा हो सका है। इनमें पुसौर की 65 वर्षीय राधिका बाई भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि पूरा जीवन कच्चे मकान में निकल गया। इस बुढ़ापे में यह खयाल आता था कि खुद के पक्के मकान का सपना सपना ही न रह जाए। लेकिन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आवास स्वीकृति से लेकर निर्माण में तेजी से काम हो रहा है। चार माह पहले ही हमें आवास की स्वीकृति मिली थी। सारी किश्तों का समय से भुगतान हुआ। अब हमारा पक्का मकान बन कर तैयार हो गया है। अब सुकून है कि हमारा भी खुद का पक्का घर है।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...