पर्वतारोही याशी जैन जा रही आस्ट्रेलिया

महिला दिवस पर पर्वतारोही याशी जा रही है ऑस्ट्रेलिया का पर्वत फतेह करने,कलेक्टर  कार्तिकेय गोयल ने दी याशी को शुभकामनाएं

रायगढ़, छत्तीसगढ़ की पहली बिटिया जिसने विश्व के चार महाद्वीपों के सबसे ऊँचे पर्वतों को फतेह कर इतिहास रच दिया, वो अब इस महिला दिवस पर अपने अभियान के अगले चरण अर्थात पांचवां महाद्वीप ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट कोसिस्ज़को को फतेह करने जा रहीं है . इस तारतम्य में याशी ने कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल से सौजन्य भेट की. श्री गोयल ने याशी को शुभकामनाएं देते हुये सफलता पूर्वक सुरक्षित अभियान पूर्ण करने की भावना व्यक्त की.

ज्ञातव्य है कि माउंट कोसिस्ज़को की ऊचाई 7310 फीट है और यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची जगह है.

खास बात यह है कि याशी ने इस अभियान के लिए पाई पाई करके स्वंम पूरी रकम इकठ्ठा की है. वो इस समय बंगलुरु की एक आईटी कंपनी में जॉब करती है. और पिछले कई दिनों से अपने इस अभियान की तैयारी कर रहीं है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण का इससे बड़ा और क्या उदारहण होगा.

आप सभी जानते है कि याशी ने अभी तक विश्व के चार महाद्वीपों के सबसे ऊँचे पर्वतों पर हमारा महान तिरंगा और बेटी बचाओ के परचम को फहरा कर छत्तीसगढ़ महतारी के मान को और बढ़ाया है. ये पर्वत है माउंट एवरेस्ट ( एशिया), माउंट किलिमनजरो ( अफ्रीका) , माउंट एलब्रश ( यूरोप) और माउंट अककागुआ ( दक्षिण अमरीका) और अन्य कई छोटे बड़े पर्वतो को याशी फतेह कर चुकीं हैं.
रायगढ़ के समस्त विज्ञ जन याशी की सफलता की कामना करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते है.

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...