आरोपी गिरफ्तार

धान चोरी मामले में खरसिया पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

16 जनवरी, रायगढ़ । चौकी खरसिया पुलिस ने धान चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कल 15 जनवरी को रिपोर्टकर्ता शंकर लाल जांगडे (50) तेलीकोट ने आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके मकान की छत पर सुखाने के लिए रखे धान से करीब 12 कट्टा एचएमटी धान 13-14 जनवरी की रात को चोरी हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराध क्रमांक 35/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज कर तत्काल कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान धान घसीटने के निशान खुडुस उर्फ देवेन्द्र बंजारे के घर तक पाए गए। पुलिस ने जब आरोपी के घर की तलाशी ली, तो वहां से 2 कट्टा एचएमटी धान बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने घनश्याम जांगडे के साथ मिलकर यह चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल 100 किलो एचएमटी धान, जिसकी कीमत 4000 रुपये है, जब्त किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शिव पैंकरा और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. खुडुस उर्फ देवेन्द्र बंजारे (उम्र 20 वर्ष), निवासी तेलीकोट, चौकी खरसिया, रायगढ़।
  2. घनश्याम जांगडे (उम्र 37 वर्ष), निवासी तेलीकोट, चौकी खरसिया, जिला रायगढ़। खरसिया पुलिस द्वारा इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। पुलिस प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...