साफ सफाई

कलेक्टोरेट परिसर की गई सफाई… वॉल पेंटिंग कर दिया गया स्वच्छता का संदेश


रायगढ़। गुरुवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे परिसर की सफाई निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने की। इसी तरह केएमटी कॉलेज बाउंड्रीवॉल पर वॉल पेंटिंग स्पर्धा कराई गई, जहां स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए विभिन्न कलाकृतियों की पेंटिंग दीवार पर उकेर कर स्वच्छता का संदेश दिया।
निगम प्रशासन द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा, संस्कार स्वच्छता, स्वभाव स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रति दिवस स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर की सफाई की गई। सुबह 7:00 बजे से सफाई अभियान शुरू हुई। इस दौरान निगम कमिश्नर से सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया सहित निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने परिसर में झाड़ू लगाए और कचरा, प्लास्टिक को उठाया। इस दौरान आफ्टर और बिफोर की स्थिति को भी दर्शाया गया। परिसर के चारों ओर की सफाई करने के बाद सभी ने कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता के लिए साल में 100 घंटे श्रमदान करने और अभियान से 100 लोगों को जोड़ने उन्हें भी श्रमदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। इसी तरह सुबह 10:00 बजे से केएमटी कॉलेज बाउंड्रीवॉल पर शहर के प्रख्यात चित्रकार श्री मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में वॉल पेंटिंग स्पर्धा कराई गई, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान कॉलेज के बाउंड्रीवॉल पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न रंग-बिरंगे कलाकृतियां विद्यार्थियों ने बनाई। कलाकृतियां पूर्ण होने पर यह इतनी आकर्षक लग रही है कि सड़क से गुजरने वाले एक बार जरूर दीवार को देख रहे हैं।

20 सितंबर को होगा केलो महा सफाई अभियान
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 20 सितंबर की सुबह 6:30 बजे से खर्रा घाट से लेकर मरीन ड्राइव दोनों ओर केलो महासफाई अभियान का आयोजन होगा। निगम प्रशासन द्वारा शहर के जनप्रतिनिधिगण, नागरिकों, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों, अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर श्रमदान करने की अपील की गई है।

Latest news
12 तारीख को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, चार हजार से अधिक लोगों के जुटने की आस थाना कापू, चौकी जोबी में कोटवार मीटिंग : चौकी प्रभारी जोबी ने मेधावी छात्राओं, शिक्षकों और कोटवार को... अमलीभौना बाबाधाम रोड पर हुई सड़क दुर्घटना की जांच के लिए पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभ... दलदल सड़क बना जंजाल... बीमार पत्नी को गोद में लेकर चल पड़ा पति अस्पताल मालवाहक में यात्री परिवहन पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 वाहन चालक का काटा गया ₹5000-₹5000 रूपय... रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को दबोचा,भेजा रिमांड पर रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, देर रात अभियान चलाकर "ड्रिंक एंड ड्राइव" करने वाले 31 वाहन चालकों को प... लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक... त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान...प्र...